0

भाजपा की हार के बीच दब गई, संसद से जुड़ी ये खबर

Share

गोरखपुर, फूलपुर ओर अररिया में बीजेपी की हार से ये महत्वपूर्ण खबर दब गयी. पहली तो यह कि लोकसभा में बुधवार को विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच, बिना बहस के ही वित्त विधेयक को पारित कर दिया गया और 94 लाख 61 हजार 524 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग को स्वीकार कर लिया गया.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बजट को जल्दी पास करने की सरकार की मांग को मानते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 से संबंधित विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों को ‘गिलोटिन’ के जरिए पारित कर दिया.
हाल के वर्षो में संभवत: यह पहला मौका है जब पूरा बजट बिना चर्चा के लोकसभा में पारित हुआ हो इतनी बड़ी धनराशि की मांग वाला वित्त विधेयक बिना चर्चा के पास करा लेने से यह पता चलता है कि बीजेपी सरकार की लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था कितनी कम है.
लोकसभा में बिना चर्चा के वित्त विधेयक पारित कराने पर विपक्ष ने सरकार के ऊपर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सदन में इस पर चर्चा के लिए 5 मिनट नहीं बल्कि विस्तृत चर्चा की जरूरत है
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा यह बिल काफी अहम है और इसे बिना चर्चा के पारित नहीं किया जाना चाहिए.

Exit mobile version