मध्यप्रदेश – कांग्रेस के इस विज्ञापन को चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

Share

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के ‘गुस्सा आता है’ और ‘मामा तो गयो रे’ विज्ञापन को चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है. बीजेपी ने इस विज्ञापन के खिलाफ आपत्ति जताते हुए आयोग में अपील की थी. आयोग की जांच समिति ने बीजेपी की अपत्ति को खारिज करते हुए कांग्रेस के विज्ञापन से रोक हटा ली है.
दरअसल, इस विज्ञापन पर आयोग ने रोक लगा दी थी और दूसरे वीडियो विज्ञापन के प्री-सर्टिफिकेशन से भी मना कर दिया था. ‘गुस्सा आता है’ और ‘मामा तो गयो रे’ कांग्रेस के वीडियो में वाक्य का इस्तेमाल किया गया था.
जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. इस मामले पर आयोग ने कहा था कि वीडियो में व्यक्तिगत आरोप लगाया जा रहा है. आयोग ने कांग्रेस के दूसरे वीडियो विज्ञापन पर भी रोक लगा दी थी. जिसे लेकर कांग्रेस भड़क गई थी. कांग्रेस ने आयोग के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए भेदभाव करने का आरोप लगाया था.