0

धोनी हुए नौ हज़ारी, सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बने

Share

मोहाली : भारत और न्यूजीलैंड के मध्य मोहाली में खेले गए वनडे मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये, भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 4 गगनचुम्बी छक्के लगाये और इसी के साथ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 9000 रन पूरे किये, इसी के साथ पूर्व भारतीय कप्तानों अजहरुद्दीन , सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली एवं राहुल द्रविड़ के बाद नौ हज़ारी क्लब में शामिल होने वाले धोनी पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए.
मोहाली वनडे से पहले धोनी के खाते में 280 वनडे में 8,978 रन थे. धोनी ने 51.30 की औसत से वनडे में 9 शतक और 61 अर्द्धशतक बनाए हैं.
धोनी से ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 463 मैच में 18426 रन बनाकर पहले नम्बर पर हैं. वहीँ सौरव गांगुली के 308 मैच में 11221 रन के साथ दूसरे स्थान पर व तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ के 10768 रन हैं जो उन्होंने 340 वनडे मैचों में बनाए हैं.  मोहम्मद अज़हरुद्दीन  334 मैच में 9378 रन बनाकर चौथे स्थान पर क़ाबिज़ हैं.
इसी के साथ अपना 196 वां छक्का मारकर महेंद्रसिंह धोनी ने मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ा और सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए !