दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी भी आइसोलेशन में.

Share
Sushma Tomar

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) के नए वैरियंट ओमिक्रोन (omicron variant) के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रोज़ना कोरोना पॉज़िटिव (corona positive) मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार (4 december) को दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले 382 दर्ज किए गए हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief minister of delhi mr. Arvind kejriwal) के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर भी सामने आ रही है। CM अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल (twitter) पर बताया की उनका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। वो फ़िलहाल घर में आइसोलेट हैं।


CM अरविंद केजरीवाल का टेस्ट पॉज़िटिव :

मंगलवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। फिलहाल वो घर में ही आइसोलेट हैं। उन्होंने लोगो से अपील भी की है कि बीते दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना टेस्ट ज़रूर करवा लें।


ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मालूम हो कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार उन राज्यों में रैलियां कर रहें हैं। बीते हफ़्ते आम आदमी पार्टी ने यूपी (UP) के लखनऊ (Lakhnau) में महारैली की थी। पंजाब (punjab) और उत्तराखंड (uttarakhand) में भी अरविंद केजरीवाल कई रैलियां कर चुके हैं।


प्रियंका गांधी भी आइसोलेशन में :

इस बीच यूपी में कोंग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने भी एक ट्वीट करते हुए कहा, की वो फ़िलहाल आइसोलेशन में हैं। जानकारी हैं कि उनकी पार्टी के और घर के कुछ लोगो का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। हालांकि प्रियंका गांधी का कोरोना टेस्ट नेगिटिव है, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।


कोंग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी भी यूपी चुनावों में पूरी तरह एक्टिव हैं। जिसके चलते लोगो से मिलना जुलना बना हुआ है। बता दें कि इन राज्यों से जो रैलियों की वीडियो सामने आ रही हैं उनमें लोग और नेतागण सामाजिक दूरी और मास्क दोनों से परहेज़ करते दिख रहे हैं। इस बीच कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट से संक्रमित होने के चांस बढ़ रहें है। WHO पहले ही ओमिक्रोन के पांच गुना तेज़ी से फैलने को लेकर चेता चुका है।


दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा केस :

केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार (4 december) को महाराष्ट्र (maharashtra) 568 ओमिक्रोन केस के साथ पहले स्थान पर आ गया है। वहीं दिल्ली में 382 ओमिक्रोंन केस दर्ज किए गए हैं। राजस्थान (rajasthan) में 174, गुजरात (gujarat) में 152 और केरल (keral) में 185 ओमिक्रोन केस सामने आए हैं।
बात पूरे भारत की बात करें तो बीते 24 घँटों में कोविड-19 के भारत में 37, 379 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घँटों में 124 मौत हुई हैं वहीं 11 हज़ार 7 मरीज़ ठीक हुए हैं। इसी के साथ कुल केस 1,71,830 हो गए हैं।