0

अमेरीका में सबसे बड़े बाँध में हुआ छेद , टूटने का डर

Share

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में ओरविल के पास सबसे बड़े बांध पर खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि बांध फटने की कगार पर है. बांध के पास बड़ी संख्या में भारतवंशी लोग रहते हैं. भारत वंशियों में भी सिख समुदाय से जुड़े लोग इस इलाके में ज्यादा हैं. बांध के डैमेज होने के बाद आपातकाल स्थिति में आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक कैलीफॉर्निया के यूबा शहर में क्षतिग्रस्त ओरविल बांध के टूटने के डर से 1 लाख 30 हजार लोगों को आसपास के इलाकों से हटाया गया है. बांध के आसपास के इलाके में 13 फीसदी भारतीय मूल के लोग रहते हैं.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक बांध में एक बड़ा छेद हुआ है. अब इसके टूटने के आसार हैं. खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को वहां से हटाना के प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

Exit mobile version