0

व्यक्तित्व – भारत रत्न "खान अब्दुल गफ्फार खान"

Share

ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान  एक महान राजनेता थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण “सरहदी गांधी” (सीमान्त गांधी), “बाचा ख़ान” तथा “बादशाह ख़ान” के नाम से पुकारे जाने लगे. 20वीं शताब्दी में पख़्तूनों या पठान( पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का मुस्लिम जातीय समूह) के सबसे अग्रणी और करिश्माई नेता थे, जो महात्मा गांधी के अनुयायी बन गए. गांधी जी के कट्टर अनुयायी होने के साथ ही उनका सीमा प्रान्त के क़बीलों पर अत्यधिक प्रभाव था जिससे उन्हें ‘सीमांत गांधी’ कहा जाने लगा. राष्ट्रीय आन्दोलनों में भाग लेकर उन्होंने कई बार जेलों में घोर यातनायें झेली, फिर भी वे अपनी मूल संस्कृति से विमुख नहीं हुए. इसी वज़ह से वह भारत के प्रति अत्यधिक स्नेह भाव रखते थे.
Image result for khan abdul ghaffar khan
पाकिस्तान के चारसद्दा जिला स्थित “बाचा खान यूनिवर्सिटी” का नाम इन्हीं के नाम पर है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष जब “बाचा खान यूनिवर्सिटी” में उनकी पुण्यतिथि पर 20 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में मुशायरा चल रहा था, तभी आतंकियों ने वहां पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस हमले में कई लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इनमें ज्यादातर संख्या छात्रों की थी. हमले में रसायन विभाग के प्रोफेसर हामिद हुसैन भी मारे गए थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमेशा अहिंसा पर विश्वास रखने वाले ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान की पुण्यतिथि पर किया गया ये हमला बेहद निंदनीय है, जिसकी आलोचना पूरी दुनिया में हुई थी.
Image result for bacha khan university

जीवन परिचय

ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान का जन्म 6 फरवरी 1890 ई. को तत्कालीन ब्रिटिश भारत और वर्तमान पाकिस्तान  के पेशावर में हुआ था. उनके परदादा ‘अब्दुल्ला ख़ान’ बहुत ही सत्यवादी और जुझारू स्वभाव थे. उनके पिता ‘बैरम ख़ान’ शांत स्वभाव के थे और ईश्वरभक्ति में लीन रहा करते थे. उन्होंने अपने लड़के अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान को शिक्षित बनाने के लिए ‘मिशनरी स्कूल’ में भेजा, पठानों ने उनका बड़ा विरोध किया. मिशनरी स्कूल की पढ़ाई समाप्त करने के बाद वे अलीगढ आ गए. गर्मी की छुट्टियों में समाजसेवा करना उनका मुख्य काम था. शिक्षा समाप्त कर वह देशसेवा में लग गए.
Image result for khan abdul ghaffar khan
सरहद के पार आज भी अपने लोगों की स्वाधीनता के लिए संघर्षरत ‘सीमांत गांधी’ के नाम से विख्यात ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ाँ प्रारम्भ से ही अंग्रेजों के ख़िलाफ़ थे.

गाँधीजी से परिचय

राजनीतिक असंतुष्टों को बिना मुक़दमा चलाए नज़रबंद करने की इजाज़त देने वाले रॉलेट एक्ट के ख़िलाफ़ 1919  में हुए आंदोलन के दौरान ग़फ़्फ़ार ख़ां की गांधी जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. अगले वर्ष वह ख़िलाफ़त आंदोलन में शामिल हो गए, जो तुर्की के सुल्तान के साथ भारतीय मुसलमानों के आध्यात्मिक संबंधों के लिए प्रयासरत था और 1921 में वह अपने गृह प्रदेश पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में ख़िलाफ़त कमेटी के ज़िला अध्यक्ष चुने गए.
Image result for khan abdul ghaffar khan

“ख़ुदाई ख़िदमतगार” की स्थापना

1929 में कांग्रेस पार्टी की एक सभा में शामिल होने के बाद ग़फ़्फ़ार ख़ां ने ख़ुदाई ख़िदमतगार (ईश्वर के सेवक) की स्थापना की और पख़्तूनों के बीच लाल कुर्ती आंदोलन का आह्वान किया. विद्रोह के आरोप में उनकी पहली गिरफ़्तारी 3 वर्ष के लिए हुई थी. उसके बाद उन्हें यातनाओं की झेलने की आदत सी पड़ गई. जेल से बाहर आकर उन्होंने पठानों को राष्ट्रीय आन्दोलन से जोड़ने के लिए ‘ख़ुदाई ख़िदमतग़ार’ नामक संस्था की स्थापना की और अपने आन्दोलनों को और भी तेज़ कर दिया.
Related image

कांग्रेस को समर्थित

मुस्लिम लीग ने जहाँ पख़्तूनों को इस आन्दोलन के लिये कोई मदद नहीं दी, वहीं कांग्रेस ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया. अतः वे पक्के कांग्रेसी बन गए और यहीं से वे गाँधी जी के अनुयायी के रूप में प्रतिष्ठित होते चले गये. ख़ान ने पठानों को गांधी जी का ‘अहिंसा’ का पाठ पढ़ाया.
Related image

शांतिप्रिय बादशाह ख़ान

  • पेशावर में जब 1919 ई. में अंग्रेज़ों ने ‘फ़ौजी क़ानून’ (मार्शल लॉ) लगाया। अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान अंग्रेज़ों के सामने शांति का प्रस्ताव रखा, फिर भी उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।
  • 1930 ई. में  सत्याग्रह आन्दोलन करने पर वे पुन: जेल भेजे गए और उन्हें गुजरात (तत्कालीन पंजाब) की जेल भेजा गया। वहाँ  पंजाब के अन्य बंदियों से उनका परिचय हुआ. उन्होंने जेल में सिख गुरुओं के ग्रंथ पढ़े और गीता का अध्ययन किया.
  • हिंदू मुस्लिम एकता को ज़रूरी समझकर उन्होंनें गुजरात की जेल में गीता तथा कुरआन की कक्षा लगायीं, जहाँ योग्य संस्कृतज्ञ और मौलवी संबंधित कक्षा को चलाते थे. उनकी संगति से सभी प्रभावित हुए और गीता, क़ुरान तथा  गुरु ग्रन्थ साहिब आदि सभी ग्रंथों का अध्ययन सबने किया.
  • बादशाह ख़ान (ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान) आंदोलन भारत की आज़ादी के अहिंसक राष्ट्रीय आंदोलन का समर्थन करते थे और इन्होंने पख़्तूनों को राजनीतिक रूप से जागरूक बनाने का प्रयास किया.
  • 1930 के दशक के उत्तरार्ध तक ग़फ़्फ़ार ख़ां महात्मा गाँधी के निकटस्थ सलाहकारों में से एक हो गए और 1947 में भारत का विभाजन होने तक ख़ुदाई ख़िदमतगार ने सक्रिय रूप से कांग्रेस पार्टी का साथ दिया.
  • इनके भाई डॉक्टर ख़ां साहब (1858-1958) भी गांधी के क़रीबी और कांग्रेसी आंदोलन के सहयोगी थे.
  • सन 1930 ई. के  गाँधी-इरविन समझौते के बाद अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान को छोड़ा गया और वे सामाजिक कार्यो में लग गए.
  • 1937  के प्रांतीय चुनावों में कांग्रेस ने पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की प्रांतीय विधानसभा में बहुमत प्राप्त किया. ख़ां साहब को पार्टी का नेता चुना गया और वह मुख्यमंत्री बने. 1942 ई. के अगस्त आंदोलन में वह गिरफ्तार किए गए और 1947 ई. में छूटे.
  • देश के विभाजन के विरोधी ग़फ़्फ़ार ख़ां ने  पाकिस्तान में रहने का निश्चय किया , जहां उन्होंने पख़्तून अल्पसंख़्यकों के अधिकारों और पाकिस्तान के भीतर स्वायत्तशासी पख़्तूनिस्तान (या पठानिस्तान) के लिए लड़ाई जारी रखी.
  • भारत का बँटवारा होने पर उनका संबंध भारत से टूट सा गया किंतु वह भारत के विभाजन से किसी प्रकार सहमत न थे. पाकिस्तान से उनकी विचारधारा सर्वथा भिन्न थी। पाकिस्तान के विरुद्ध ‘स्वतंत्र पख़्तूनिस्तान आंदोलन’ आजीवन चलाते रहे.
  • उन्हें अपने सिद्धांतों की भारी क़ीमत चुकानी पड़ी, वह कई वर्षों तक जेल में रहे और उसके बाद उन्हें अफगानिस्तान में रहना पड़ा.
  • 1985 के ‘कांग्रेस शताब्दी समारोह’ के आप प्रमुख आकर्षण का केंद्र थे. 1970 में वे भारत भर में घूमे. 1972 में वह पाकिस्तान लौटे.
  • इनका संस्मरण ग्रंथ “माई लाइफ़ ऐंड स्ट्रगल” 1969  में प्रकाशित हुआ.

Related image

सम्मान और पुरस्कार

ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान को वर्ष 1987 में  भारत सरकार की ओर से भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान  भारत रत्न से सम्मानित किया गया. भारत रत्न  से विभूषित वे पहले विदेशी बने.

मृत्यु

सन 1988 में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें पेशावर में उनके घर में नज़रबंद कर दिया गया. 20 जनवरी 1988 को उनकी मृत्यु हो गयी और उनकी अंतिम इच्छानुसार उन्हें  जलालाबाद अफगानिस्तान में दफ़नाया गया.

Exit mobile version