सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज मैदान में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली आयोजित की गई. मैदान में हज़ारों की संख्या में बीकानेर जिले व राजस्थान के अन्य जिलों के किसान आैर युवा शामिल रहें.
किसान नेता और विधायक ने बीते तीन सप्ताह में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ तथा गंगानगर जिले में 250 से अधिक नुक्कड़ सभाएं की. साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थलों पर मत्था भी टेका. बेनीवाल को सुनने के लिए देर रात तक भीड़ उमड़ती रही और विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत भी हुआ. बेनीवाल ने नुक्कड़ सभाओं में आगामी हुंकार रैली के मुद्दों को जनता के सामने रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में बीकानेर आने का आह्वान किया था.
हुकांर रैली में ये मुद्दे उठाये
- किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, कृषि के लिए मुफ्त बिजली.
- बजट में किसानों के लिए कुछ नया नहीं है.
- वसुन्धरा और अशोक गहलोत पर भी निशाना बोला.
- युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिले.
- कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिले हुए है.
- रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरना.
- बाड़मेर में उच्च क्षमता की 2 रिफाइनरियों की स्थापना करना, निजी क्षेत्र में कार्य कर कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने, सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करना.
- प्रदेश की भौगौलिक स्थितियों को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा देना.
- संविदाकार्मिकों को स्थाई नियुक्ति देने, कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 फीसदी कटौती करने.
- एकीकरण के नाम पर बंद स्कूलों को पुन: संचालित करने, नहरी क्षेत्रों के किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर समाधान करने आदि मुद्दों को लेकर हुंकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है.