ताज़ा रुझानों के मुताबिक जिग्नेश मेवानी 10118 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सीट- वडगाम (जिला-बनासकांठा)
विधानसभा नंबर – 11
कैंडिडेट:
निर्दलीय – जिग्नेश मेवानी
भाजपा – विजयभाई हरखाभाई चक्रवर्ती
कांग्रेस – कोई उम्मीदवार नहीं (जिग्नेश मेवानी को समर्थन)
Vadgam | 11 | JIGNESHKUMAR NATVARLAL MEVANI | Independent | CHAKRAVARTI VIJAYKUMAR HARKHABHAI |
|
10118 | Counting In Progress | MANILAL JETHABHAI VAGHELA | Indian National Congress | 21839 |
जिग्नेश मेवानी को गुजरात की बहुचर्चित तिकड़ी का सबसे आकर्षक चेहरा माना जाता रहा है. सोशल एक्टिविस्ट रहे जिग्नेश की स्पीचेस सुनी जाती रही हैं. पेशे से वकील जिग्नेश ने सौराष्ट्र के उना में गोरक्षकों द्वारा दलित पर हमला करने के बाद दलित आंदोलन शुरू किया. जल्द ही पूरा आंदोलन गुजरात भर फ़ैल गया. जिग्नेश की बुलाई दलित अस्मिता यात्रा में तकरीबन 20,000 दलितों ने हिस्सा लिया. जिग्नेश गुजरात की राजनीति में उभरता चेहरा हैं.