0

बेंगलुरु मेट्रो: 35 लाख रुपये के टोकन घर उठा ले गए यात्री

Share

बेंगलुरु मेट्रो के यात्री 20 अक्टूबर 2011 से लेकर अब तक कुल 1.74 लाख टोकन अपने साथ ले जा चुके हैं.
इन टोकनों को घर ले जाने से मेट्रो को 35 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. RTI के जरिये यह जानकारी सामने आई है कि अब तक बेंगलुरु मेट्रो के 1.78 लाख टोकन खो चुके हैं.
नियम के अनुसार, जिन यात्रियों से टोकन खो जाते हैं, उसके लिए तो उन्हें ही जुर्माना देना पड़ता है लेकिन बहुत सारे यात्री टोकन को किसी ना किसी तरीके घर उठा ले जाते हैं. इस तरह 1.74 लाख टोकन गायब हो गए हैं. 2011 से अब तक 10,739 यात्रियों के टोकन गायब हुए हैं, जिसके लिए 8,62,328 रुपये जुर्माने के रूप में बेंगलुरु मेट्रो के पास जमा हुए.
कई सारे यात्री  एक्स्ट्रा टोकन खरीदते हैं और एक टोकन से एंट्री-एग्जिट करते हैं, बाकी टोकन वे अपने साथ घर लेकर चले जाते हैं.
अधिकारीयों के मुताबित,  टोकन का शानदार डिजाइन देखकर लोगों को यह काफी पसंद आता है इसलिए लोग ऐसा करते हैं. टोकन खोने पर पहले 50 रुपये जुर्माना लगता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा कार्ड खरीदें.