ओवैसी और आंबेडकर के पोते "प्रकाश आंबेडकर" के बीच हुआ गठबंधन

Share

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर AIMIM  प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने घोषणा की है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM ) और भारिप बहुजन महासंघ (BBM) 2019 में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाएंगे.
हैदराबाद सांसद औवेसी ने कहा – “दोनों पार्टियों के बीच आरंभिक बातचीत में सकारात्मक परिणाम आये हैं. प्रकाश आंबेडकर दो अक्टूबर को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें मैं भी उपस्थित रहूंगा. गठबंधन का औपचारिक ढांचा बाद में घोषित किया जायेगा.”
इस बारे में बात करते हुए औरंगाबाद से AIMIM  के विधायक इम्तियाज जलील ने कहा कि गठबंधन का विचार 70 सालों से उपेक्षित दलितों, मुस्लिमों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को साथ लाना है. इनका राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं है और इनका उपयोग वोट बैंक की तरह किया जाता है.”
इम्तियाज जलील ने कहा कि यह सभी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के लिए शर्म की बात है कि महाराष्ट्र से संसद में मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं है. हर कोई उनका वोट चाहता है लेकिन प्रतिनिधित्व कोई नहीं देना चाहता. यही स्थिति दलितों की भी है.

Exit mobile version