- वेब पोर्टल ‘द वायर’ ने अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनियों से सम्बन्धित आर्टिकल ‘द गोल्डन टच ऑफ़ जय अमित शाह’ प्रकाशित किया था.
- इसके बाद जय शाह ने वायर पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.
- जिसके बाद कोर्ट ने इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ पब्लिश करने से वायर को प्रतिबंध कर दिया था.
Ahmedabad civil court today vacated earlier injunction against The Wire putting a bar on follow up stories on Jay Amit Shah matter.The Wire stand on injunction vindicated.
— M K Venu (@mkvenu1) December 23, 2017
- आज कोर्ट ने बैन को हटाते हुए वायर को राहत दी है.
- इसके बाद ‘द वायर’ के फौन्डिंग एडिटर एमके वेणु ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी
- एम के वेणु ने कहा कि वायर को पब्लिकेशन की मनाही से मुक्त कर दिया.
- वायर ने इसको अभिवयक्ति की स्वतंत्रता की जीत कहा.