0

मध्यप्रदेश में 41 करोड़ के आबकारी घोटाले में मुख्य आरोपी धरा गया.

Share

मध्यप्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंदौर के मानवता नगर थाने इलाके से दो ऐसे खूंखार बदमाशो को
गिरफ्त में ले लिया है. जो खिलोनों में छिपाकर मार्फीन डरूं यानि कोकीन की सप्लाई करते थे.
बताया जा रहा है की आरोपी मुंबई से कोकीन मंगवाकर इंदौर के कई होटल, पब और कॉलेज के छात्रों
को ऊँचे भाव बेचा करते थे और ये दोनों आरोपी करीब एक साल से इसी काले धंधे में लिप्त थे.
क्राइम ब्रांच के एसपी अम्रेंदर सिंह ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मुंबई से
कोकीन की सप्लाई करने इंदौर आ रहे है. टीम ने मिली जानकारी के अनुसार बाइपास पर घेराबंदी कर
दि और एक कर को रोका. कार में दो युवक सवार थे और तलाशी के बाद तक़रीबन 45 ग्राम कोकीन
को खिलोनों में भरी हुई पाया और पुलिस ने पूछताछ के बाद 45 ग्राम कोकीन के साथ 75 हज़ार नकदी
और कार को जब्त कर लिया.
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त आए दोनों आरोपी तकरीबन 1 साल से नशे का कारोबार कर रहे थे, जिसमे से
एक मुंबई का रहने वाला इजहार है और दूसरा उसका साथी इंदौर का रहने वाला राज उर्फ़ बंटी है.
सिंह ने बताया की जब्त कोकीन को आरोपी 1 ग्राम की पुडिया को 4-5 हज़ार रुपये तक के भाव में
बेचा करते थे, और बताया की पुलिस पूछताछ में मुंबई के भी शामिल लोगो का भी नाम निकलवाने की
कोशिश करेगी. पुलिस ने एक महीने पहले  एक आरोपी को रावजी बाजार पुलिस ने पिपलियामंडी से गिरफ्तार किया था.  जानकरी में पाया की एक आरोपी राज उर्फ बंटी लिस्टेड बदमाश है और धरा 307 के तहत
सजा भी कट चूका है और इंदौर में इनके काले धंधे का खूब बड़ा नेटवर्क है और ये दोनों एजेंट के रूप में
सप्लाई का जिम्मा सँभालते थे. अभी पूछताछ चल रही है और पुलिस को आशा है की कुछ और भी
अहम खुलासो का पर्दा फाश होगा

Exit mobile version