0

गुजरात चुनाव परिणाम में बेहाल "आप"

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सफलता हासिल की है.  गुजरात चुनाव दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए भी गुजरात चुनाव के नतीजे काफी निराशाजनक रहे. आप ने गुजरात चुनाव की कमान गोपाल राय को सौंपी थी.  आम आदमी पार्टी काफी वक्त से गुजरात में चुनाव की तैयारी कर रही थी. पार्टी का इरादा बड़े स्तर पर चुनाव में जाने का था, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते उसकी योजना सिमट गई और पार्टी ने महज 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. सोमवार को जब रिजल्ट घोषित हुए तो आप का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत सका. यहां तक कि उसके सभी  उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
कैसा रहा आप का प्रदर्शन

  • कतारगाम- नगजीभाई बी. आम्बलिया को 4135 वोट मिले.
  • ऊंझा सीट पर रमेशभाई पटेल को आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ाया था, लेकिन वो भी फ़ैल हो गये. उनका प्रदर्शन इतना निराशा जनक था कि वो आठवें नंबर पर रहे और उनको केवल 387 वोट मिले.
  • बापूनगर सीट पर पार्टी ने अनिल वर्मा को टिकट दिया. यहां उनके सामने बीजेपी के जगरूप सिंह राजपूत और कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल थे. इस सीट पर भी आप का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, उन्हें महज 1548 वोटमिले.

Image result for aap in gujarat

  • गोंडल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी निमिषाबेन धीरजलाल थीं. उन्हें महज 2179 वोट मिले.
  • लाठी विधानसभा सीट- से एम.डी मांजरिया को 797 वोट मिले.
  • छोटा उदेपुर-अर्जुनभाई वेरसिंगभाई राठवा को 4551  वोट मिले.
  • करजण- हनीफभाई इस्माइलभाई जमादार को 424 वोट मिले.
  • कारंज से मेहता जिग्नेश धीरजलाल को को मात्र 325 वोट मिले.
  • पारडी- डॉ. राजीव शंभुनाथ पांडे को 539 वोट मिले और आठवें नंबर पर रहे.
  • कामरेज- रामभाई धडुक को 1454 वोट मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे.
  • गांधीनगर उत्तर- पटेल गुणवंतकुमार केशवलाल को 348 वोट मिले.
  • बोटाद- जीलुभाई मीठाभाई को 303 वोट मिले और 15वें नंबर पर रहे.
  • राजकोट पूर्व- अजीत घुसाभाई लोखील को 1927 वोट मिले और वो चौथे नंबर पर रहे.
  • सूरत पूर्व – सलीम अकबरभाई मुलतानी को 265 वोट मिले.
  • वडोदरा शहर- डॉ. ठाकोर परमार को 807 वोट मिले.
  • लींबायत- रासा राजू उपलैया को 384 वोट मिले.
  • वलसाड- जतीनकुमार प्रविणभाई पटेल को 347 वोट मिले.
  • ओलपाड- सावलीया मनसुखभाई धीरुभाई को 473 वोट मिले.
  • अंकलेश्वर- क्षेत्रपाल दुर्गाप्रसाद शर्मा को 238 वोट मिले.
  • खंभालिया- केतन सावजीभाई परमार को 449 वोट मिले.
  • धोराजी- हर्दिककुमार हर्षदभाई वाछाणी को 339 वोट मिले.
  • राजकोट दक्षिण- गीरीशभाई वल्लभभाई मारवीया(पटेल) को 284 वोट मिले.
  • वांकानेर- शेरसीया उस्मानगनी हुशेन को 2808 वोट मिले.
  • ध्रांगध्रा- दढानिया कमलेस मुलजीभाई को 505 वोट मिले.
  • दसाडा- छनियारा परसोत्तमभा तळाशीभाई को 1185 वोट मिले.
  • जामनगर ग्रामीण- परेशकुमार भानुभाई भंडेरी को 327 वोट मिले.
  • गांधीधाम- गोविंदभाई पूनमचंद दनीचा को 1101 वोट मिले.
  • पालनपुर- रमेशकुमार खेमराजभाई नाभाणी को 484 वोट मिले.
  • मंजलपुर- रितु बंसल को 282 वोट मिले.