देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, गुजरात (सूरत और अहमदाबाद) में अपनी 4G VoLTE सेवाएं लॉन्च कर दी हैं.अब इन शहरों के बाद वोडाफोन कर्नाटक और कोलकाता सर्किल में भी अपनी 4G VoLTE सेवा को शुरू करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि, अगले कुछ महीनों में इस सेवा को चरणबद्ध ढंग से सारे देश में शुरू किया जायेगा.
वोडाफोन की 4G VoLTE सेवा को 4G स्मार्टफोंस में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में लेटेस्ट ओएस को अपग्रेड डालना होगा. इसके लिए यूजर को वोडाफोन की 4G सिम को अपनी 4G स्मार्टफ़ोन में लगाना होगा.
अगर आपका फ़ोन डुअल सिम है तो आपको वोडाफोन का सिम डाटा स्लॉट या सिम स्लॉट 1 में डालना होगा. साथ ही आपका नेटवर्क मॉड भी ‘4G/3G/2G (Auto)’ होना चाहिए.
इस सेवा के लांच होने के साथ अब वोडाफोन सब्सक्राइबर्स भी तेजी से कॉल कनेक्ट और एचडी क्वालिटी वॉयस कॉल्स का अपने 4G स्मार्टफोन्स में लाभ उठा सकते हैं. वोडाफोन यूजर्स को इसके लिए अतिरिक्त राशि अदा नहीं करनी होगी.
0