बर्मिंगम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में आए कुल 61 मेडल

Share
Ankit Swetav
  • 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रोंज मेडल के साथ भारत चौथे स्थान पर

2020 के समर ओलंपिक्स (Summer Olympics) में सात मेडल अपने खाते में जोड़ने के बाद भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में कुल 61 मेडल अपने नाम किए। 28 जुलाई को शुरू हुए इस खेल का आज आखिरी दिन था। इंग्लैंड (England) के बर्मिंगम (Birmingham) में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत ने कुल 43 देशों में अपने लिए चौथा स्थान सुरक्षित किया। भारत के 210 प्रतिभागियों ने देश को 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रोंज मेडल दिलवाए।

बर्मिंगम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 

भारत को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे पहला गोल्ड 30 जुलाई को मिला जो वेलिफ्टिंग में साईखोम मीराबाई चानु (Mirabai Chanu) ने दिलवाया। बाकी के 17 गोल्ड जेरेमी लालरिन्नुंगा, अचिंता शेउली, सुधीर, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, रवि कुमार दहिया, विनेश फोगाट, नवीन मलिक, भविना पटेल, नीतू घनघस, अमित पंघाल, एलधोस पॉल, निखत जरीन, टेबल टेनिस टीम, टेबल टेनिस मेंस टीम और लॉन बॉल्स टीम ने भारत के नाम करवाया। बैडमिंटन और क्रिकेट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता तो वही हॉकी में ब्रोंज मेडल हासिल किए।

इससे पहले 2018 के गोल्ड कोस्ट ओलंपिक गेम्स में भारत ने 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रोंज मेडल हासिल किए थे और अपने लिए तीसरा स्थान सुरक्षित किया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 – एक नजर में 

इस पूरे खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 178, इंग्लैड (England) ने 176, कैनेडा (Canada) ने 92 और न्यू जीलैंड (New Zealand) ने 49 मेडल जीते। 20 खेलों के कुल 280 प्रतिस्प्रधाएं आयोजित की गई थी। इनमें मुख्य रूप से एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, क्रिकेट, साइक्लिंग, जूडो, लॉन बॉल्स, लॉन टेनिस, आदि शामिल थे।

इतिहास के पन्नों में ओलंपिक 

2018 के ओलंपिक खेलों में भी ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर था। बता दे कि कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में हुई थी और ये पहली बार कैनेडा (Canada) के हैमिल्टन (Hamilton) में खेला गया था। उसके बाद से 1942 और 1946 को छोड़कर ये खेल हर चार साल पर आयोजित किए जाते है जिसकी मेजबानी हर बार किसी अलग देश के हाथों में सौंपी जाती है।