Share

कोई नहीं ले रहा अनशनधारी महिलाओं की सुध

by Team TH · December 21, 2017

मध्यप्रदेश में जगह -जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी है, सिवनी ज़िले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम भी हड़ताल पर बैठी हैं. जहाँ उन्होंने कहा ki उनकी मांगों पर कोई सुध नहीं ले रहा . उनकी साड़ी मांगें प्रदेश सरकार से हैं.

क्या हैं प्रमुख मांगें –

  • पहली मांग ये है कि उनके वेतनमान को तय किया जाए
  • जितना कार्य लिया जाता है, उसके मुताबिक़ उन्हें अधिक वेतन दिया जाए
  • इस पद पर कार्य करने वाली सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आर्थिक विसंगतियों को दूर करने हेतु आवश्यक क़दम उठाये जाएँ आदि .

यहाँ क्लिक करके हमारा यूट्यूब चैनल सबक्राईब करें

यहाँ क्लिक करके हमें ट्विट्टर पर फ़ॉलो करें

https://www.youtube.com/watch?v=b0CoEYggx8M
ज्ञात होकी 13 दिसंबर से लगातार आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं में से सिवनी ज़िले की कुरई तहसील के बादलपार की निवासी इंद्रकला गजभिये सोमवार को अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़ीं थीं .
बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद ये अफ़वाह फ़ैल गई थी की अनशन ख़त्म हो गया है. पर उक्त महिला ने बताया कि मुझसे ज़बरदस्ती अनशन तोड़ने के लिये कहा गया था, अनशन जारी है, और मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा.

इस वीडियो पर सुनें, क्या कह रही हैं इंद्रकला गजभिये

Browse

You may also like