Share

ओबामा के अनुसार ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए लायक उम्मीदवार नहीं

by Team TH · August 3, 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लायक ही नहीं हैं, ओबामा ने कहा कि मुझे ताज्जुब है की उनकी पार्टी ने उन्हें अब तक उम्मीदवार कैसे बनाया हुआ है.पूर्ववर्ती रिपब्लिकन उम्मीदवारों से ट्रंप की तुलना की जाये तो पता चलता है, कि ट्रंप इस पद के लायक नहीं हैं.
ओबामा के इस बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुद का बचाव किया और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नाकाम राष्ट्रपति बताया है, साथ रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर वार करने से नहीं चूके, ट्रंप के अनुसार हिलेरी किसी भी सरकारी पद के लायक नहीं हैं.

ओबामा के अनुसार कई पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपतियों के कार्य को उन्होंने देखा है, उनमें से कई के कार्य करने के तरीकों और विचारों से वो इत्तेफाक नहीं रखते थे. पर उनमे से किसी के भी एक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने की छमता पर उन्होंने कभी कोई सवाल नहीं उठाया. पर ट्रंप के मामले में ऐसा लगता है, कि वोह राष्ट्रपति के पद के ही लायक नहीं हैं.ओबामा के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अपनी हरकतों से यह बात खुद सिद्ध कर रहे हैं|

Browse

You may also like