0

पाकिस्तान और श्रीलंका से 4G स्पीड में पिछड़ा भारत

Share

इस समय पूरी दुनिया में 4G इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है.मोबाइल नेटवर्किंग के क्षेत्र में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद भारत में 4G तकनीक की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ और आज भारत 4G इंटरनेट कवरेज के लिहाज से दुनिया के टॉप देशों में शामिल हो चुका है. ओपनसिग्नल की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस समय 86.3 पर्सेंट 4G इंटरनेट की कवरेज है जो इसे कवरेज के मामले में टॉप देशों में शामिल करता है. लेकिन स्पीड के मामले में भारत 88 देशों में काफी फिसड्डी साबित हो रहा है.

पड़ोसी देशों से भी कम है भारत में 4G स्पीड

  • इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2017 में भारत में 4G इंटरनेट की औसत स्पीड 6.07 Mbps रही है.
  • भारत इस मामले में अपने पड़ोसी देशों से भी पिछड़ गया है
  • पाकिस्तान में 4G की औसत स्पीड 13.56 Mbps है
  • श्रीलंका में यह 13.95 Mbps है.
  • इस तरह भारत 4G स्पीड के मामले में अपने पड़ोसी मुल्कों से भी पिछड़ गया है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक –

  • पूरी दुनिया में 30 देश ऐसे हैं जिनमें 80 पर्सेंट से ज्यादा 4G इंटरनेट कवरेज है.
  • इस लिस्ट में थाईलैंड, बेल्जियम, लाटविया, फिनलैंड, उरुग्वे, डेनमार्क जैसे देश शामिल हुए हैं.
  • हालांकि किसी भी देश में 4जी इंटरनेट की औसत स्पीड 50 Mbps तक नहीं पहुंच पाया.
  • वैश्विक स्तर पर 16.9 Mbps की औसत स्पीड रही है.

दुनियाभर में अभी यह है 4G इंटरनेट का हाल

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 4G इंटरनेट स्पीड के मामले में इस समय सबसे ऊपर सिंगापुर 44.31 Mbps के साथ टॉप पर है.दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है जहां 4G स्पीड 42.12 Mbps, तीसरे स्थान पर नॉर्वे है जहां 4G स्पीड 41.20 Mbps, चौथे स्थान पर दक्षिण कोरिया 40.44 Mbps स्पीड और 5वें नंबर पर हंगरी है, जहां 39.18 Mbps की 4G इंटरनेट स्पीड मिलती है.