Share

बैंक ने पैसा नहीं दिया तो राजस्थान के विधायक ने दर्ज कराया RBI गवर्नर के विरुद्ध FIR

by Team TH · November 26, 2016

[vc_row][vc_column][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]भरतपुर: बैंक से रुपए न मिलने पर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले और राजस्थान के डीग कुम्हेर से कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मथुरा गेट थाने में आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भरतपुर में बैंक से 10,000 रुपये न मिलने पर गुस्से में आकर विधायक पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, विधायक विश्वेंद्र सिंह का खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्रांच में है. पैसे की जरूरत होने पर वह बैंक गाए और लाइन में लगभग एक घंटे तक लगे रहे लेकिन जब उनकी बारी आई और वह काउंटर पर पहुंचे तो बैंक की तरफ से कहा गया कि बैंक में केवल तीन लाख रुपये की नकदी है और उन्हें दो हजार से ज्यादा की निकासी नहीं दी जा सकती है. जबकि उन्हें 10,000 रुपये की जरूरत थी.
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भरतपुर के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करवाने की मांग करने वाले विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा, “आरबीआई को विमुद्रीकरण के बाद पैदा होने वाले हालात के बारे में जानकारी थी तो फिर पूरी मात्रा में नए नोट क्यों नहीं छापे गए? उन्होंने कहा बैंकों को पर्याप्त मात्रा में करेंसी उपलब्ध नहीं करवाने के लिए आरबीआई को सजा मिलनी चाहिए.

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Browse

You may also like