कौन है प्रवीण तांबे, जिन पर बन रही है फ़िल्म ?

Share

भारत में क्रिकेट महज एक खेल नही, एक धर्म है। भारत के एक एक बच्चे ने कभी न कभी क्रिकेट खेला हीं होगा। बस खेलना हीं नहीं हम सब परिवार के साथ क्रिकेट देखना भी पसंद करते है। क्या आपने सभी खिलाड़ियों में एक कॉमन चीज नोटिस की है? उनकी उम्र। ज्यादातर खिलाड़ियों को जब आप टी वी पर देखेंगे या उनके इंटरव्यू देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उन्होंने काफी कम उम्र में हीं क्रिकेट मैदान में अपना कदम रख लिया था और इसी कारण वो 20–25 साल की उमर तक भारत का अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने लगते है। मगर हमारे भारतीय क्रिकेट में एक नाम ऐसा है जिन्होंने ने इस उमर की कड़ी को तोड़ दिया था, नाम है – प्रवीण तांबे।

प्रवीण तांबे का जन्म 8 अक्टूबर 1971 में मुंबई में हुआ था। प्रवीण एक मध्यवर्गीय परिवार से थे, जिसके कारण उन्हे अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार चढ़ाओ का सामना करना पड़ा।

मरता क्या न करता? क्रिकेट में अच्छे होने के बावजूद उन्हें सही मौका और मागदर्शन नही मिल सका और मजबूरन अपने परिवार को संभालने के लिए उन्हें कई छोटी मोटी नौकरियां करनी पड़ी। मगर इन सब के बीच उन्होंने अपनी हिम्मत नही हारी और हमेशा क्रिकेट प्रैक्टिस में जुटे रहे।

एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ बताते है की प्रवीण क्रिकेट को लेकर इतने सीरियस थे की वो एक मैच भी नही छोड़ते थे, भले हीं वो कंपलसरी मैच हो या कैजुअल मैच, हर मैच में प्रवीण अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे। अब ऐसे इक्षाशक्ति वाले इंसान को भला कौन हीं रोक सकता है?

साल 2013 में प्रवीण की कुशलता को राहुल द्रविड़ ने भांप लिया। उस दौर में राहुल राजस्थान रॉयल्स के कोच हुआ करते थे। उन्होंने तांबे को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का प्रस्ताव सबके सामने रखा, मगर ये आसान न था। प्रवीण की उम्र उस वक्त 41 थी। इस उम्र में कई लोग रिटायरमेंट ले लेते है मगर प्रवीण अपना डेब्यू करने का मन बना रहे थे। कई मीटिंग्स के बाद द्रविड़ ने प्रवीण को टीम में शामिल कर लिया और प्रवीण ने भी अपनी कुशलता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

2014 में प्रवीण ने कोलकाता नाइटराइडर्स के तीन बैट्समैन को लगातार आउट करके हैट्रिक दर्ज कराई और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद क्या था? प्रवीण इंडियन प्रीमियर लीग के एक चर्चित चेहरे के रूप में उभर उठे। उनके खेल को देखते हुए 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया और 2020 में वो कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा बन गए।

41 साल में अपने क्रिकेट के सफर की शुरुआत करने वाले प्रवीण दुनिया के सबसे उम्रदराज डेब्यूटेंट माने जाते है। वो अपनी सफलताओं का श्रेय अपनी पत्नी को देते है। आकाश चोपड़ा के साथ दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनकी पत्नी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया मगर आईपीएल सिलेक्शन से कुछ महीने पहले उनसे पूछ बैठी – “और कब तक?” जो की काफी हास्यात्मक किस्सा है।

प्रवीण के इसी कार्य कुशलता और अचीवमेंट को देख कर निर्माता जयप्रद देसाई ने तांबे की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने की सोची। इस फिल्म का नाम है – कौन प्रवीण तांबे। कौन प्रवीण तांबे हॉटस्टार प्लस डिज्नी ओटीटी प्लेटफार्म पर 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर से हमे मालूम होता है की प्रवीण की बायोपिक में श्रेयश तलपड़े प्रवीण के किरदार को निभा रहे है।

खास बात ये है की श्रेयश ने अपने करियर की शुरुआत इक़बाल नाम की फिल्म से की थी, जो की एक क्रिकेट पर आधारित फिल्म थी और आज लगभग 18 साल बाद श्रेयश वापस मैदान पर प्रवीण तांबे के तौर पर उतर रहे है। फिल्म में आप श्रेयश के अलावा परमब्रता चटर्जी, अंजली पाटिल और आशीष विद्यार्थी जैसे मराठी सिनेमा के दिग्गजों को देख सकते है।