Share

“लव जिहाद” के नाम पर VHP की गुंडागर्दी, सच जानकर माथा पकड़ लेंगे आप

by Sushma Tomar · January 20, 2022

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमे VHP (विश्व हिंदू परिषद) के तीन लोग एक ट्रेन से एक युवक और युवती को “लव जिहाद” के मामले में घसीटते हुए पुलिस स्टेशन ले जा रहें हैं। वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन का है। वहीं घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक लोकल चैनल ने ये वीडियो बनाई थी। जो 18 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।


दरअसल, 17 जनवरी को sarcastic caravan नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को एक भड़काऊ टेक्स्ट के साथ पोस्ट किया था। टेक्स्ट में लिखा था, ” एक और लव जिहाद होने से पहले ही बजरंग दल वालो ने शादीशुदा अब्दुल्ला को रंगे हाथों पकड़ लिया।” लेकिन मामला इस पोस्ट से काफ़ी अलग निकला।

Twitter screen shot



क्या था मामला :

पत्रकार काशिफ काकवी @kashifkakvi ने इस खबर को कवर किया है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक 14 जनवरी को उज्जैन से अजमेर जाने वाली ट्रेन में विश्व हिंदू परिषद के तीन लोग आसिफ शेख नाम के एक युवक को तथा कथित “लव जिहाद” के आरोप में ट्रेन से घसीटते हुए GRP थाने (government railway police) लेकर गए।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1483308207116533760?s=20


VHP के मुताबिक आशिफ शेख़ अपने साथ साक्षी जैन नाम की एक लड़की को बहला फुसला कर शादी करने के लिए अजमेर लेकर जा रहा था। लेकिन पुलिस स्टेशन में सवाल-जवाब के बाद मालूम हुआ कि दोनों के परिवार के बीच दोस्ताना सम्बंध है। और दोनों ही शादीशुदा है। दोनों इंदौर के रहने वाले हैं और साथ मे पुष्कर मेला अटेंड करने जा रहे थे।

पूछताछ में आरोप गलत साबित हुए:

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में मालूम हुआ कि 30 वर्षीय आसिफ शेख और 26 वर्षीय साक्षी जैन दोनों शादी शुदा हैं। इंदौर में साक्षी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं वहीं आसिफ की अपनी दुकान है। दोनों साथ में ट्रेवल कर रहें हैं ये उनकी फैमिली (पति और पत्नी को) को पता था। उज्जैन रेलवे पुलिस ने दोनों के परिवार के आने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि इस बीच दोनों में से किसी ने भी विश्व हिंदू परिषद के लोगो पर कोई FIR दर्ज नहीं कराई। और पुलिस ने भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।


सोशल मीडिया पर पूछताछ के दौरन का भी एक एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमे युवती (साक्षी जैन) कहती दिख रही है कि “आपकी एक गलतफहमी की वजह से मेरी पूरी लाइफ बर्बाद हो जाएगी और आप फ़िल्म बना रहे हैं पहले मुझे पूछो मैं एक वयस्क हूँ और क्या कर रही हूं मुझे पता है। मैं एक एक टीचर हूँ।” इस बीच पुलिस कर्मी कुर्सी पर बैठे बात सुनते नज़र आ रहें है। वहीं विश्व हिंदू परिषद का एक व्यक्ति जिसकी पहचान पिंटू कौशल के रूप में हुई है, लड़की से कहता है कि “क्या मैं आपसे बात कर रहा हूँ?”

मामले पर कोई एक्शन नहीं :

उज्जैन के GRP इंस्पेक्टर RS महाजन ने द वायर को बताया की, 14 जनवरी को VHP के कुछ लोग दो लोगो को “लव जिहाद” के संदेह में थाने लाए थे। हालांकि संदेह गलत साबित होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।” द वायर के पत्रकार के एक सवाल पर की यात्रियों की सुरक्षा, उन्हें घसीटने और उन पर हमला करने के लिए विहिप के लोगो पर क्या कार्यवाही हुई ?


इसके जवाब में GRP की SP (superintendent of police) निवेदिता गुप्ता ने कहा, ” हमें मामले की जानकारी मिली थी। विहिप के कार्यकर्ता की तरफ़ से “लव जिहाद” के संदेह में दोनों यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। जांच में दोनों यात्रियों को मुक्त पाया गया और छोड़ दिया गया। दोनों यात्रियों ने विहिप के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं कि।”

लव जिहाद की मिली थी जानकारी : VHP

पूरे मामले पर मालवा प्रान्त के विहिप प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्राकर का कहना है कि “हमें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक मुस्लिम लड़का एक हिन्दू लड़की को लुभा कर शादी करने के लिए अजमेर ले कर जा रहा है। लव जिहाद के शक पर विहिप कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया और GRP थाने ले गए। बाद में। पुलिस ने क्या किया इसकी जानकारी हमें नहीं है।”

Twitter

हालांकि नई दुनिया वेबसाइट के मुताबिक, मामला कुछ और ही है। दरअसल, युवती और युवक दोनों की मुलाकात इंटरनेट पर हुई थी और दोनों गुरुवार रात शादी करने के लिए अजमेर जा रहे थे। इसके लिए युवती बीमारी का बहाना बनाकर अपने ससुराल से मायके आ गयी थी। विहिप के कार्यताओ ने उन्हें पकड़ा और पुलिस स्टेशन ले गए लेकिन दोनों को बालिग पाते हुए पुलिस ने लड़की को उसके पेरेंट्स को सौंप दिया वहीं लड़के को भी छोड़ दिया।


Browse

You may also like