‘केसरी’ में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री परिणीति नजर आएंगी. फिल्म निर्माता करन जोहर ने आज ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की. करन जोहर ने ट्विटर पर अभिनेत्री को टैग करते हुए कहा, “ फिल्म ‘केसरी’ की मुख्य अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हैं.” यह फिल्म ‘सारागढ़ी’ के युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने बतौर निर्माता करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है.
https://twitter.com/karanjohar/status/951125195401539585
अक्षय ने भी कुछ दिन पहले अपनी फिल्म ”केसरी” का फर्स्ट लुक जारी किया. इस फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार सिख के किरदार में नजर आ रहे हैं और केसरिया रंग की पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. अक्षय ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं. नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं. आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी.
in देश