सोशल मिडिया पर एक वीडियों को लेकर भूचाल आया हुवा और वीडियो क्लिप खुब वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में एक रिपोर्टर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पैर छूता नजर आ रहा है.
इस रिपोर्टर के हाथ में प्रसिद्ध समाचार एजेंसी एएनआई का माइक ले रखा है. इस रिपोर्टर का नाम तो पता नहीं चल पाया है लेकिन उसके हाथ का माइक देखकर इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह एएनआई का रिपोर्टर है. इस वीडियो के चलते लोग एएनआई को ट्रोल कर रहे हैं.
This is shameful. ANI used to be called Advani News Service now replaced by Modi & Yogi https://t.co/5nzVIkugFd
— Swati Chaturvedi (@bainjal) December 28, 2017
लोग लिख रहे हैं कि ये रिपोर्टर अपना गिरा हुआ जमीर ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं बहुत से यूजर्स तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि ये है कर्म ही पूजा का उम्दा नमूना.
'Work is worship' ka umda namoona pesh karte hue ANI reporter 😸🚩 pic.twitter.com/6XoLxF5O9l
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) December 28, 2017
कुछ लोगों ने इस वीडियो क्लिप की पूरी लिंक ढूंढ़ निकाली. ये लिंक एनडीटीवी की एक रिपोर्ट का है. इस रिपोर्ट में योगी आदित्य नाथ पर से मुकदमे खत्म करने की बात बताई जा रही है.
Uttar Pradesh government withdraws 22-year-old case against @myogiadityanath https://t.co/eQRVtEo6F6 pic.twitter.com/PuY8v1KRIf
— NDTV (@ndtv) December 27, 2017
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि ये बेहद शर्मनाक है. पहले एएनआई आडवाणी न्यूज सर्विस कहलाता था, अब ये मोदी और योगी का हो गया है. वहीं बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि ये पत्रकार गिरा भी तो किसके पैर के नीचे गिरा.
Shaabsh .. haha… Gire bhi kiske niche gire…
— Sanjay Choudhary (@Imsanjayc) December 28, 2017
@ANI अपने माँ बाप के चरण स्पर्श करता तो दुआए मिलती
— Visa (@Visa83949083) December 28, 2017
एएनआई को ट्रोल करते हुए खुब लिखा जा रहा है कि इस समाचार एजेंसी ने तो गुजरात में कांग्रेस के जीतने के आसार ही खत्म कर दिये थे. ना वो लोग मणिशंकर अय्यर का बयान लेते ना इतनी छीछालेदर होती.
Kuchh bhi. ANI waala sirf zameen pe chewing gum rakh raha hai taaki unki chappal pe chipak jaaye aur phir hataane mein haath aur dimaag donon kharaab hon.
— Aisi Taisi Democracy (@AisiTaisiDemo) December 28, 2017