कैमरा लिए मुस्कुराते हुए इस नौजवान वीडियो जर्नलिस्ट का नाम है यासेर मुर्तुज़ा, जुमे को इज़राईली स्नाईपर्स ने सीधे इनके पेट में गोली मारकर हलाक कर दिया.
इज़राईल के ख़िलाफ़ गाज़ा में जारी चार सालों में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन में कल जुमे के दिन इज़राईली स्नाईपर्स ने विरोध प्रदर्शन कवर कर रहे ऐन मीडिया एजेंसी के पत्रकार 30 साल के वीडियो जर्नलिस्ट यासेर मुर्तुज़ा के पेट में गोली मारकर हत्या कर दी.
जबकि यासेर मुर्तुज़ा ने प्रेस की पारंपरिक नीली जैकेट पहनी हुई थी जिस पर बड़े बड़े अक्षरों में PRESS लिखा हुआ था. ये हत्या सीधे तौर पर UN Resolution 2222 का उल्लंघन है.
30 मार्च से जारी इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
फिलीस्तीनी पत्रकार सिंडिकेट ने कहा कि शुक्रवार के विरोध में सात अन्य पत्रकार घायल हो गए थे,उन्होंने इसे इज़रायली सेना द्वारा किए गए “जानलेवा अपराध” के रूप में पेश किया।
#صور .. لحظة اصابة الصحفي خليل ابوعاذرة، اثناء تغطيته لأحداث #مسيرة_العودة_الكبرى شرق غزة، أمس. pic.twitter.com/OB82uIbNvD
— المركز الفلسطيني للإعلام (@PalinfoAr) April 7, 2018