0

पाकिस्तान एयरफ़ोर्स ने अमरीकी ड्रोन हमलों पर दिया ये बड़ा बयान

Share

कुछ इस तरह का ही आदेश दिया है पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के चीफ ने,पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएअफ) चीफ सोहेल अमन ने गुरुवार को कहा कि, ‘हम किसी को अपने एयरस्पेस का उल्लंघन नहीं करने देंगे. मैंने पाकिस्तानी एयर फोर्स को ड्रोन्स को मार गिराने का आदेश दिया है. चाहे वो अमेरिका के ही क्यों न हों, अगर वे हमारे एयरस्पेस में प्रवेश करेंगे और देश की संप्रुभता के लिए खतरा बनेंगे, तो मार गिरा देंगे.’
ज्ञात रहे कि, करीब दो  सप्ताह पहले अमेरिकी ड्रोन्स ने अफगानिस्तान बॉर्डर के पास पाकिस्तान के आदिवासी इलाके में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. संप्रभुता का ये उल्लंघन साल 2004 से चल रहा है. 30 नवंबर 2017 तक पाकिस्तान में होने वाले सभी अमेरिकी ड्रोन हमले के लिए सीआईए जिम्मेदार है.
पाकिस्तान ने हमेशा अपनी जमीन पर ड्रोन हमले की निंदा की है, लेकिन कभी यह नहीं कहा कि वह इन्हें मार गिराएगा. एयर चीफ मार्शल सोहेल अमन ने इस्लामाबाद में कहा,’हम किसी को भी अपने एयरस्पेस का उल्लंघन नहीं करने देंगे.  मैंने PAF से कहा है कि हमारी स्वायत्तता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने वाले ड्रोन्स को मार गिराएं, चाहें वे अमेरिकी हों.’
हर अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय एक निंदा वाला बयान जारी कर देता है कि वो अपनी जमीन पर इस तरह के हमलों की इजाजत नहीं देगा.

Exit mobile version