0

मेरी मेज़ में भी है न्यूक्लियर बटन – ट्रंप

Share

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरकोरिया के शासक किम जोंग उन को जवाब देते हुए कहा है, कि मेरे पास भी परमाणु बम का बटन रहता है. जोकि काफ़ी बड़ा बम है.ज्ञात होकी कि पिछले कई दिनों से अमरीका और उत्तरकोरिया के मध्य तनातनी चल रही है. हो सकता है, कि यह तनातनी किसी भयावह घटना को जन्म दे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है “उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में बयान दिया है कि ‘न्यूक्लियर बटन हर वक्त उनकी मेज़ पर रहता है.’ क्या उनके छोटे-से और खाने की किल्लत के शिकार प्रशासन में से कोई उन्हें जानकारी देगा कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, लेकिन वह कहीं ज़्यादा बड़ा और उनके बटन के मुकाबले ज़्यादा शक्तिशाली है और हां, मेरा बटन काम भी करता है.”
अमरीकी राष्ट्रपति की यह चेतावनी किम जोंग द्वारा उत्तर कोरिया नए साल के दौरान दिए जाने वाले  संबोधन में दी गई उस धमकी के बाद आया है, जिसमे उन्होंने कहा था- न्यूक्लियर बटन मेरी मेज़ पर ही रहता है. ये अलग बात है, कि किम जोंग ने ये भी कहा था कि वो बातचीत के लिए तैयार हैं, और उनका देश अगले माह होने वाले प्योंगचांग खेलों में हिस्सा भी लेगा.
ज्ञात होकी अमरीका और नार्थ कोरिया की इस तनातनी के बाद से संयुक्त राष्ट्र में अमरीका ने कई प्रतिबन्ध लगाने वाले प्रस्ताव पेश किये थे. जिसके बाद नार्थ कोरिया पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने वाले उन प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी गई. जिसके बाद दिनों दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है.

Exit mobile version