कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए), कर्नाटक सरकार ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2018 के लिए ऑनलाइन फॉर्म kea.kar.nic.in पर जारी कर दिया है और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीईटी 2018 व्यावसायिक पाठ्यक्रम (इंजीनियरिंग, आयुष, फार्म साइंस, बी.फ़र्म कोर्स) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार चिकित्सा या दंत पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एनईईटी यूजी 2018 में और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के लिए जेईई मेन 2018 पेपर 2 या एनएटीए परीक्षा में हिस्सा लेना होगा.
परीक्षा का समय
सीईटी परीक्षा 18 अप्रैल और 1 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 18 अप्रैल को बायोलॉजी की परीक्षा 10 बजे से 11:50 तक, गणित की परीक्षा दोपहर 2:30 और 3:50 अपराह्न से होगी. 19 अप्रैल को, भौतिकी के लिए परीक्षा 10:30 से 11:50 तक आयोजित की जाएगी. 2:30 बजे से 3:50 बजे रसायन विज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
होरानाडू और गदिनदु कन्नड़िगा श्रेणी के तहत इन सीटों के लिए पात्रता का दावा करने वाले उम्मीदवारों को कन्नड़, तुलु या कोडवा की मातृभाषा कन्नड़ को बोलने, पढ़ने और लिखने की अपनी क्षमता साबित करने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा. कन्नड़ भाषा की परीक्षा 20 अप्रैल को सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी.
ये है निश्चित डेट्स
ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट- 26 फरवरी, 2018
बैक में एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट- 28 फरवरी, 2018
एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की डेट- 10 अप्रैल, 2018
यहाँ करें अप्लाई
KEA CET 2018 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://kea.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.