वैसे तो भारत में हजारों अभिनेत्री हैं। लेकिन काजोल ( Actress Kajol ) एक अलग ही अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं। 90 के दशक के टीनएजर्स हों या बीसवी सदी के शुरुआती दशक के टीनएजर्स और युवा, कैसे कोई उनका फ़ैन नहीं हो सकता ? इस दौर के शायद ही कुछ लोग हों जो काजोल को न पसंद करें।
फ़िल्मी बैकग्राउंड से रहा है काजोल का परिवार
प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल को बचपन से ही फिल्मों में जाने का शौक था, क्योंकि माँ तनुजा से लेकर नानी शोभना समर्थ तक काजोल के खानदान से काफी लोग फिल्मों में काम करते रहे थे। काजोल के पिता एक फिल्म निर्माता और उनकी माता तनुजा एक पूर्व अभिनेत्री रह चुकी हैं । फ़िलहाल वह अभिनेता अजय देवगन की पत्नी भी हैं । फिल्मी दुनिया की शुरुआती दौर में इनकी परनानी रतनबाई ने भी बहुत नाम कमाया था।
काजोल समर्थ मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। काजोल का जन्म 5 अगस्त 1975 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम शोमू मुखर्जी है जोकि फिल्म निर्माता – निर्देशक थे। काजोल की माँ तनुजा एक लोकप्रिय अभिनेत्री है, जिन्होंने हिंदी फिल्मों जैसे हाथी मेरे साथी, ज्वेल थीफ में अभिनय किया है। ऐसा लगता है जैसे काजोल एक्टिंग अपनी माँ तनुजा से विरासत के तौर पर सीख कर आई हैं । 24 फरवरी 1999 में, उन्होंने अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली थी । काजोल पहली बार अपने पति अजय देवगन से फिल्म ‘गुंडाराज’ के सेट पर मिली थी। फ़िलहाल काजोल और अजय देवगन ( Ajay Devgan and Kajol ) के दो बच्चे हैं बढ़ी बेटी नायसा देवगन और एक छोटा बेटा है जिसका नाम युग है।
उम्र के हिसाब से करती हैं बच्चों की परवरिश
बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री होने के साथ साथ काजोल एक परफेक्ट मदर भी हैं। माँ बनने के बाद काजोल ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था और वो अपने बच्चों की परवरिश करना चाहती थीं। एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था कि वो अपने बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से ही ट्रीट करती हैं। काजोल कहती हैं, ‘माँ का रोल निभाना आसान नहीं है और इसमें हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है। माँ बनने के बाद मैंने भी बहुत कुछ सीखा है। इस रोल की सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि इसमें आपको सही काम करना है और ज्यादा गलतियाँ करने से बचना है। अपनी गलती होने पर तुरंत उसे सुधारना जरूरी है।
काजोल और अजय देवगन ना सिर्फ बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं बल्कि बेस्ट पैरेंट भी हैं। शादी के इतने साल बीतने के बाद भी ये दोनों हर जगह एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं और दोनों ही अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बहुत सीरियस हैं।
काफ़ी कम उम्र से काजोल ने कर दिया था फिल्मों में एंट्री
काफी छोटी उम्र में ही काजोल ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। 16 साल की उम्र में काजोल ने सन 1992 में अपनी पहली फिल्म “बेखुदी” में काम किया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ज्यादा खास रंग नहीं जमाया। लेकिन इसमें काजोल की एक्टिंग की बहुत सराहना की गई। इसके बाद उन्होंने सन 1993 में “बाज़ीगर ” फिल्म में काम किया और इस फिल्म में अभिनेता का किरदार शाहरूख खान ने निभाया। इस फिल्म ने तो मानो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था । काजोल की रियल जर्नी इस फिल्म से ही शुरू हुई और आज तक बॉलीवुड में कायम हैं। इसके अगले साल वर्ष 1994 में काजोल फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ और ‘ये दिल्लगी’ में नजर आई। वर्ष 1995 में उन्होंने फिल्म ‘करण- अर्जुन’ मे भी अभिनय किया। करण अर्जुन में अभिनेता का किरदार सलमान खान और शाहरुख खान ने निभाया और इसके गाने आज भी लोगो के दिलो में हैं । उनकी यह तीनों ही फिल्में हिट हुई थीं।
वर्ष 1995 में रिलीज हुई अपनी अगली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में भी उन्होंने अच्छा अभिनय किया। उनकी यह फिल्म न केवल वर्ष की सबसे बड़ी सफलता थी, बल्कि अब तक की सबसे सफल और लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक थी। हाल ही में इस फिल्म को 20 वर्ष हुए थे और इसका सेलिब्रेशन डी•डी•एल•जे की पूरी टीम ने सेलिब्रेट किया था। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन कि खूब सराहना कि गई और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
इसके बाद काजोल ने काफी फिल्मे की ओर लग भाग सफल भी रहीं। हाल ही में काजोल ने ott प्लेटफार्म पर एक फिल्म की ( The Trial ) जिसने ott प्लेटफार्म पर अलग ही रंग जमाया है।
शाहरुख और काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी रही है हिट
शाहरूख और काजोल की दोस्ती चर्चा में बनी रहती है। काजोल शाहरूख को अपना काफी करीबी दोस्त मानती हैं।
इस बात को सभी जानते हैं कि पर्दे के सबसे रोमांटिक कपल कहे जाने वाले शाहरुख़ और काजोल असल जिंदगी में बेस्ट फ्रेंड है। ‘एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते’ यह डायलॉग भले ही सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से है, लेकिन शाहरुख़ और काजोल पर एक दम फिट बैठता है। क्यूंकि शाहरुख और काजोल ने इस डायलॉग को बिल्कुल गलत साबित किया और दोस्ती को बरकरार रखा । दोनों ने काफी फिल्मे साथ की हैं जैसे बाज़ीगर , कारण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,दिलवाले और ये सारी फिल्मे काफी हिट भी हुई हैं ।
इनकी शानदार जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है। “कुछ कुछ होता है ” फिल्म में भी शाहरूख और काजोल ने काफी अच्छा किरदार निभाया भले ही इस फिल्म मे सलमान खान और रानी मुखर्जी का भी एहम किरदार था, लेकिन शाहरुख और काजोल के किरदार को ज्यादा पसंद किया गया। काजोल और शाहरुख की दोस्ती इस फिल्म में भी नजर आती है और इस फिल्म के डायलॉग भी काफी प्रसिद्ध हैं।