0

कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह क निधन

Share

उत्तर प्रदेश के कैराना से लोकसभा सांसद हुकुम सिंह का शनिवार को निधन हो गया. हुकुम सिंह ने नोएडा के जेपी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे और उनके कई अंगों ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया था.
हुकुम सिंह का जन्म 5 अप्रैल 1938 को कैराना में हुआ था और उन्होंने पीसीएस (जे) की परीक्षा पास की थी, लेकिन जूडिशल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति लेने की जगह भारतीय सेना से जुड़ने का फैसला कलिया था एंव वो भारत-चीन युद्ध के बाद सेना से जुड़े थे.
सांसद हुकुम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा कि, “उत्तर प्रदेश से सांसद और अनुभवी नेता श्री हुकुम सिंह जी के निधन से दुःखी हूं. उन्होंने यूपी के लोगों की तत्परता से सेवा की और किसानों की बेहतरी के लिए काम किया. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”


हुकुम सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा में सात बार विधायक रहे हैं. 1974 में वे पहली बार विधायक बने थे. सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण सोमवार को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.


हुकुम सिंह ने 1985-1986 तक यूपी सरकार में राज्यमंत्री का पदभार संभाला. वे यूपी सरकार में 1986-1989 और 1996-2004 के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे. मई 2014 में वे 16वीं लोकसभा में निर्वाचित किए गए.
हुकुम सिंह की पांच बेटियां हैं. इनमें से एक मृगांका सिंह राजनीति में सक्रिय हैं. उन्हें भाजपा ने कैराना विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था.