अक्सर सोशल मिडिया और जमीन पर काफी एक्टिव रहे वाली आम आदमी की विधायक अलका लाम्बा ने एक बच्चे को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि, मैं इस बच्चे की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हूँ, मेरी विधानसभा में चाइल्ड होम है वहाँ इसी तरहा के बच्चों की देखभाल की जाती है,ओर कई लोग ऐसे बच्चों के गार्जियन बनने को आगे भी आ रहे हैं,कल ही एक ऐसे बच्चे की जिम्मेदारी ली गई है. यह बच्चे किसी एक के नही बल्कि देश के हैं.
आशुतोष , मैं इस बच्चे की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हूँ, मेरी विधानसभा में चाइल्ड होम है वहाँ इसी तरहा के बच्चों की देखभाल की जाती है,ओर कई लोग ऐसे बच्चों के गार्जियन बनने को आगे भी आ रहे हैं,कल ही एक ऐसे बच्चे की जिम्मेदारी ली गई है। यह बच्चे किसी एक के नही बल्कि देश के हैं। https://t.co/y06UMw0voR
— Alka Lamba (@LambaAlka) January 7, 2018
दरअसल, आशुतोष मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट क्या था जिसमे एक बच्चे की फोटो लगाई थी और लिखा था कि, ये 10 साल का नबी बंगाल से आया है. मां-बाप नहीं हैं। भीख मांग के खाता है और सडक पर सोता है. ये लडका पढना चाहता है. उम्मीद है सरकार इस बचपन को बर्बाद नहीं होने देगी.
सर @msisodia @SatyendarJain ये 10 साल का नबी बंगाल से आया है। मां-बाप नहीं हैं। भीख मांग के खाता है और सडक पर सोता है। ये लडका पढना चाहता है। उम्मीद है सरकार इस बचपन को बर्बाद नहीं होने देगी। pic.twitter.com/PXT89rEYWh
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) January 7, 2018
आशुतोष ने ये ट्वीट मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को किया था. उसी के जबाब में अलका लाम्बा ने ये ट्वीट किया था.