0

कैरक्टर के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं अजय

Share

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अजय देवगन आज 49 साल के हो गये हैं.अजय देवगन बॉलीवुड के उन पांच अभिनेताओं में से एक हैं जो लगभग पिछले तीस सालों से लगातार कामयाबी की नयी मिसाल गढ़ रहे हैं. आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान की गिनती आज भी चोटी के अभिनेताओं में होती है.
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल,1969 को दिल्ली में हुआ था. वह मूल रूप से पंजाब से आते हैं. उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फ़िल्मों के स्टंटमैन थे.बहुत कम लोग जानते होंगे की अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम ‘अजय’ रख लिया था.
अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
अजय देवगन में कई सारे अलग अलग कैरेक्टर्स को पर्दे पर बखूबी निभाने का हुनर है. चाहे एक्शन हो या कॉमेडी.हर करैक्टर के हिसाब से अजय खुद को ढाल लेते हैं. अजय देवगन को फिल्म ‘जख्म’ और ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. अजय देवगन को फिल्म ‘दीवानगी’ में नेगेटिव किरदार अदा करने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
अपने 27 साल के करियर में अजय ने कई शानदार फिल्‍में की हैं और दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके है. 2016 में अजय देवगन को पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.
अजय की यादगार फिल्मों में से ‘जिगर’ (1992), ‘एक ही रास्ता’ (1993), ‘विजयपथ’ (1994), ‘सुहाग’ (1994), ‘हलचल’ (1995), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘राजू राजा’ (2000), ‘गंगाजल’ (2003), ‘युवा’ (2004), ‘ओमकारा’ (2006),’गोलमाल सीरीज'(2006,2008,2010,2017), अतिथि तुम कब जाओगे (2010), सिंघम(2012), ‘बोल बच्चन’ (2012), ‘दृश्यम’ (2015) हैं. अजय की हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘रेड’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.

Exit mobile version