- 30 अगस्त को पूरी तरह से अफगानिस्तान से लौट गई अमेरिकी सेना
- सेना के अंतिम तीन विमानों ने आधी रात भरी उड़ान
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। सभी देश अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के तरीके तलाश रहे हैं। तालिबान के काबुल पर हमला करने के बाद अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया था। मगर 30 अगस्त की आधी रात को अमेरिका अपने पूरे दल – बल के साथ अफगानिस्तान को हमेशा के लिए छोड़ गया।
Tonight 12:00 pm (Afghanistan time) the last American soldier left Afghanistan. Our country gained full independence. Praise be to Allah. Heart-felt congratulations to all countrymen!
— Suhail Shaheen. محمد سهیل شاهین (@suhailshaheen1) August 30, 2021
30 अगस्त की मध्य रात्रि को अमेरिका के आखरी तीन सी-17 विमानों ने उड़ान भरी। जिसके साथ अफगानिस्तान में अमेरिका के 19 साल से ज्यादा समय की मौजूदगी और युद्ध खेल का अंत हो गया। अमेरिका के जाने के बाद तालिबानी आतंकियों ने काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई फायरिंग करके जश्न मनाया।
समाचार एजेंसियों ने ट्विटर पर दी जानकारी
अमेरिकी सैनिक विमान के आखरी उड़ान के साथ-साथ अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान का भी अंत हो गया। न्यूजवीक के संपादक नावीद जमाली ने ट्वीट करके बताया कि, “युद्ध का अंत हो गया। अंतिम विमान ने उड़ान भर ली है। आरटी के मुराद गजदिएव ने अपने ट्वीट में लिखा, “लड़ाई 19 साल 10 महीने और 25 दिन तक चली। अब अमेरिका अफगानिस्तान से वापस चला गया है।”
Leaving Afghanistan, U.S. general's ghostly image books place in history https://t.co/cTg9CBXHD3 pic.twitter.com/KlnpEXNZua
— Reuters (@Reuters) August 31, 2021
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ ने अमेरिका के काबुल छोड़ने के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा,”अमेरिका के आखरी सैनिक ने काबुल छोड़ दिया है और हमारी देश को पूरी तरह आजादी मिल गई है।”
तालिबानियों ने मनाया जश्न
काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिकी हवाई जहाजों के उड़ान भरने के बाद तालिबानियों ने हवाई फायरिंग करके जश्न मनाया। तालिबानियों ने काबुल की सड़कों से आतिशबाजी भी की। अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबान के फ़तेह ज़वाक इकाई के लड़ाके उनके छोड़े गए उपकरणों और दूसरी चीज़ों का निरीक्षण करते हुए नज़र आए।
Celebratory gunfire and fireworks echoed across Kabul as the last American troops withdrew from Afghanistan after two decades of war https://t.co/rOyrY4H3WG pic.twitter.com/GfOGi9QXBe
— Reuters (@Reuters) August 31, 2021
अमेरिका के जाने से अफगानिस्तान अब पूरी तरह से तालिबान के कब्जे में आ गया है। आखरी विमान की उड़ान भरते ही अमेरिका ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान में उसका मिशन अब खत्म हो गाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह पहले ही ऐलान कर दिया था कि 31 अगस्त तक हम अपनी सेना को वापस बुला लेंगे।