0

वडगाम सीट पर जिग्नेश मेवानी ने 20,511 मतों से जीत हासिल की

Share

गुजरात में विधानसभा चुनावों के रुझान अब धीरे धीरे चुनाव परिणामों में तब्दील हो रहे है. वडगाम सीट से गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी 20,511 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. गुजरात में दलित नेता बनकर उभरे जिग्नेश मेवाणी मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त में चल रहे थे. बता दें कि वडगाम सीट पर पिछले चुनावों में कांग्रेस का कब्जा था. बीजेपी ने इस सीट के लिए विजय चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया था.
इस सीट पर कुल 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. हालांकि जिग्नेश कांग्रेस को समर्थन देकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे तो इस सीट पर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं था.

वडगाम एससी सुरक्षित सीट है. अभी तक इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. सिर्फ 2007 में बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली थी. 2011 की जनगणना के मुताबिक वडगाम की कुल जनसंख्या तकरीबन ढाई लाख के आस-पास है जिसमें 16.2 प्रतिशत एससी और 25.3 प्रतिशत मुस्लिमों की संख्या है.

Exit mobile version