“दी फैमिली मैन के “मेजर समीर”को क्यों मिल रही है धमकियां”

Share

वेब सीरीज़ दी फैमिली मैन अपने किरदारों को लेकर इस वक्त खासी चर्चा में हैं।जहां मनोज वाजपेयी,सामंथा,प्रियामणि द्वारा निभाए किरदारों को खूब पसंद किया गया वहीं दर्शन कुमार द्वारा अभिनीत किरदार मेजर समीर को लोगो की हेटनेस का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें,भारत मे लगातार ऐसी फिल्में बनती रही हैं जिनमे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवादों को मुखरता से दिखाया गया है।अब ये कॉन्सेप्ट वेब सीरीज़ और वेब शोज़ में भी अपनाया जा रहा है।पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज़ का क्रेज़ लोगो मे काफ़ी बड़ा है।मिर्ज़ापुर, पाताल लोक, आश्रम,असुर और फैमिली मेन जैसी वेब सीरीज़ लोगो मे काफ़ी प्रचलित हुई हैसीरीज़ में मेजर समीर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट का किरदार है जो भारत मे एक बड़ा हमला प्लेन कर रहा है।फैमिली मैन का सीजन टू देखने के बाद दर्शन कुमार पर लोगो का गुस्सा फूट रहा रहा है।कोई उन्हें पाकिस्तानी कह रहा रहा है तो कोई उन्हें चीर देने की धमकी दे रहा है।

टाइम्स नाउ हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दर्शन कुमार ने कहा कि एक ओर फैंस और इंडस्ट्री उनके काम की तारीफ़ कर रहे हैं तो दूसरी और कुछ लोग हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और मेजर समीर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। इतना ही नहीं दूध मांगोगे तो खीर देंगे,मेजर समीर हिंदुस्तान को देखा तो चीर देंगे जैसे नारे भी लगाए जा रहे हैं।
दर्शन आगे कहते हैं कि लोग भूल गए हैं कि वो भी भारत से ही हैं।बस सीरीज़ में अपना किरदार निभा रहे रहे हैं।

सीरीज़ में और भी हैं नेगेटिव रोल

दी फैमिली मैन का सीज़न वन 2019 मे रिलीज़ हुआ था।इस सीरीज की बेसिक कहानी श्रीकांत के आस पास घूमती हैं जो तरफ़ अपने परिवार की रिस्पांसिबिलिटी निभा रहा है और दूसरी तरफ नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी की सीक्रेट सेल के लिए काम कर रहा है।श्रीकांत का किरदार सीरीज़ में मनोज वाजपेयी ने निभाया है।सीज़न टू में मेजर समीर के अलावा भी कई नेगेटिव किरादर हैं।पहला किरदार मानव सुसाइड बॉमर राजी का है।जिसे सामंथा अक्कीनेनी ने निभाया है।ये किरदार श्रीलंका के एक विद्रोही संगठन का हिस्सा है जो तमिलों के लिए काम करता है।दूसरा किरदार आतंकवादी साजिद का है जिसे शहाब अली ने निभाया है।

कई फिल्मों और सीरीज़ में कर चुके हैं काम

दर्शन कुमार ने फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म तेरे नाम से की थी जिसमे वो सलमान खान के दोस्त के रूप में नज़र आए थे।दर्शन अब तक 15 फिल्में जिनमे मेरी कॉम,एनएच 10,सरबजीत,बाघी2, मिर्ज़ा जूलियट और तूफ़ान शामिल हैं।इसके अलावा दर्शन चार वेब सीरीज़ दी फैमिली मैन, आश्रम,परछाई और अवरोध में भी काम कर चुके हैं।दर्शन ने बाबा एसो वर ढूंढो जैसे डेली सोप में भी काम किया है।