0

बेच देना अब राष्ट्रवाद और राष्ट्र हित बन गया है

Share

अटल बिहारी वाजपेयी ने विनिवेश मंत्रालय बनाकर सरकारी कम्पनियों होटलों को बेचना शुरू किया था। पेंशन खा गए। लाखों लोगों की नौकरियां खा गए। उनके शासन में बैंकों में 5 साल तक वैकेंसी सीज रही। अन्य सरकारी विभागों में भी वैकेंसी नहीं आती थी रेलवे छोड़कर। उनकी सरकार चली गई।
विनिवेश और निजीकरण मनमोहन सिंह ने शुरू किया था। कंसेप्ट भी ठीक लगा था कि जो सरकारी उपक्रम एकदम बोझ हैं उनसे हट लिया जाए। उनका वर्क कल्चर बदला जाए। लेकिन धीरे धीरे सरकारें सब कुछ बेच डालने के मूड में आ गईं।
नरेंद्र मोदी आए। उन्होंने कांग्रेस द्वारा खत्म किए गए विनिवेश मंत्रालय की जगह फिर से देश बेचो विभाग न बनाकर दीपम बनाया। यानी सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन एवं विनिवेश विभाग। हम लोग उसे रणनीतिक विनिवेश लिखते थे। असेट मैनेजमेंट यानी सम्प्पति प्रबंधन लिखते थे। मुझे समझ मे नहीं आता था कि सीधे सीधे क्यों नहीं लिखते कि सरकार बेच रही है?
शायद इसलिए सरकार यह नहीं लिखवाती थी कि पब्लिक नाराज हो सकती है। प्राकृतिक संपदा को लोकतंत्र में देश की जनता का माना जाता है, उसे किसी बनिये की जागीर कैसे बनाया जा सकता है? पहले की सरकारों ने सार्वजनिक सम्पदा के इस्तेमाल से जो सम्पत्ति तैयार की, कोई सरकार उसे किसी सेठ को कैसे बेच सकती है?
लेकिन अब शायद स्थिति बदल गई है। आज का शीर्षक है, ” एआई, बीपीसीएल टू बी सोल्ड बाई मार्च: एफएम”। बेच देना अब राष्ट्रवाद और राष्ट्र हित बन गया है।
Image may contain: 1 person
अब आगे हम इंतजार करेंगे, जब यह खबर आएगी कि देश द्रोही गतिविधियों का संचालन करने वाले जेएनयू को लोढ़ा समूह ने 2000 करोड़ रुपये में खरीदा। लोढ़ा समूह वहां दुनिया का सबसे बड़ा मसाज सेंटर खोलेगा। देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे से नजदीक होने की वजह से यह सबसे मुफीद जगह है। साथ ही इसके एक हिस्से में सेक्स वर्कर्स सेंटर खुलेगा। सरकार के मुताबिक इससे 8000 महिलाओं को स्थायी और करीब 40,000 लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा।
शुरुआत में जैसे बीमार कम्पनियों को बेचे जाने पर हमारे जैसे समझदार लोगों ने स्वीकार कर लिया था कि यह अच्छा है, उसके बाद bpcl जैसी नवरत्न कम्पनियां बिकने लगीं तो अब लोगों को बता रहे हैं कि यह रणनीतिक विनिवेश नहीं, सेल लगी है।
उसी तरह पहले पब्लिक स्वीकार कर लेगी कि किसी 10-15 लड़कों से मुंह ढककर नारे लगवा दिए गए कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इसलिए जेएनयू राष्ट्रद्रोही है, इसलिए उसकी फीस बढ़ाई गई और फिर भी स्थिति काबू में नहीं आई तो उसे चकलाघर बना दिया गया जिससे पब्लिक को रोजगार मिले। लोग इसे स्वीकार कर लेंगे।
फिर सरकार बताएगी कि मार्च तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी और जिला अस्पताल, नवम्बर तक किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट बेच देने का लक्ष्य रखा गया है। प्राइम लोकेशन पर जमीन होने के कारण इन दोनों की बिक्री से 50 हजार करोड़ रुपये सरकार के खजाने में आएंगे और इससे सरकार का चालू खाते का घाटा कम होकर 3.5 % पर आ जाएगा।
और लोग बड़े उत्साह से बोलेंगे, पाकिस्तान मुर्दाबाद, मन्दिर वहीं बनाएंगे, भारत माता की जय।

~ Satyendra PS