0

SBI ने बदले 1200 ब्रांचो के नाम और IFSC कोड

Share
Avatar

देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी 1200 से ज्यादा ब्रांचो का नाम और IFSC कोड में फेरबदल किया है.| इनमे उन ब्रचो का नाम शामिल है जो कुछ दिन पहले SBI में मर्ज हो गयी थी. बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी ब्रांचो की लिस्ट डालकर नोटिफिकेशन  के द्वारा जानकारी को सुपर्द किया.

फाइल फोटो


इनमे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु,चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, चैन्नई, हैदराबाद, पटना और भोपाल आदि की ब्रांच शामिल हैं.
बैंक कस्टमर को ये अहम जानकारिया लेनदेन के वक्त कई जगहों पर देनी होती है, जैसे की IFSC कोड के बिना फण्ड का ट्रान्सफर संभव नहीं है. इसके अलावा आप अपनी नजदीकी SBI साखा में जाकर भी पता कर सकते है| इन ब्रांच को लेकर आपके मन में कोई भी डाउट हो तो ब्रांच के सदस्य से मिलकर आप इस शंका को दूरकर सकते है क्योंकि किसी ब्रांच के बारे में सही जानकारी नहीं होने पर आपके लेनदेन में बाधा आ सकती है.
जिन ब्रांचो के IFSC कोड, ब्रांच कोड, और नाम में तबादला हुआ है उनकी फरिह्सत आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है.