0

उपचुनाव – आरकेनगर सहित 5 सीटों के नतीजे आज

Share
Avatar

देश में चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. इन सीटों में तमिलनाडु की आरकेनगर, यूपी की एक, पश्चिम बंगाल की एक तथा अरुणाचल प्रदेश की दो सीटें शामिल हैं, लेकिन इन सब में बेहद खास आरके नगर सीट मानी जा रही है.
आरके नगर विधानसभा सीट के लिए आज मतों की गणना हो रही है. इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन केबाद यह सीट रिक्त होने के कारण यह उपचुनाव कराया गया है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा जैसा है क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है.


तमिलनाडु के अलावा उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले की सिकंदरा सीट पर मतगणना हो रही है. यह सीट बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बाद खाली हुई थी. पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट और अरुणाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों- पाक्के केसांग और लीकाबली उपचुनावों के नतीजे भी आज आ रहे हैं.