0

यूपी के लखीमपुर में राहुल और मोदी , पीएम के चेहरे में नज़र आ रही है भाजपा की हार – राहुल गांधी

Share

लखीमपुर खीरी: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज दो हाईप्रोफाईल रैलियां हुईं, जहाँ एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोल रहे थे वहीँ दूसरी तरफ़ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करते हुए काफी आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटंबदी के मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कालेधन वालों की लिस्ट स्विटजरलैंड ने भारत सरकार को दे दी है. तो फिर आखिर क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों के नाम संसद में नहीं रखते, क्यों नहीं इन पर कार्रवाई करते. राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले पीएम ने सफाई अभियान पर लोगों को लगाया और खुद हवाई जहाज में अमेरिका चले गए. पीएम मोदी पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ कर दिया, अब 6000 करोड़ कर्जा माफ करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी की हार दिखाई दे रही है.
कल उत्तराखंड के हरिद्वार में भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था, हरिद्वार में राहुल गांधी ने 75 किलोमीटर लम्बी यात्रा कर 10 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया था, जहाँ पर एक स्थान पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी की सभा के सामने से राहुल गांधी की रैली का निकलना हुआ तो भाजपा कार्यकर्त्ता राहुल गांधी की रैली में भाजपा के झंडे लेकर शामिल हुए, और मोदी मोदी के नारे लगाने लगे, यह देखकर राहुल गांधी ने भाजपा के सदस्यों को और वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी किया. राहुल गांधी ने कहा, कि ” हमने जो कचरा पार्टी से बाहर किया, मोदी जी ने उसे उठा लिया”.