0

एक्सीडेंट के केस में रहाणे के पिता गिरफ्तार, मिली बेल

Share

भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाड़ी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के पिता ने शुक्रवार सुबह एक महिला को कार से कुचल दिया. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
 
अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबुराव रहाणे को महाराष्ट्र पुलिस ने कार ऐक्सिडेंट के जुर्म में गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई.
मृतक महिला की पहचान 67 वर्षीय आशाताई कांबले के रूप में हुई है. आशाताई उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गईं, जब वह कोल्हापुर नैशनल हाइवे पर स्थित कागल बस स्टेशन के करीब सड़क पार कर रही थीं.


अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस कार को ड्राइव कौन कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें, तो अजिंक्य रहाणे के पिता अपनी हुंडई आई-20 कार को ड्राइव कर रहे थे.  वह अपने परिवार के साथ कहीं ट्रैवल पर जा रहे थे.
दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल महिला को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय रहाणे का पूरा परिवार कार में ही था. सभी कोल्हापुर से मुंबई की ओर जा रहे थे.
कोल्हापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 304A, 337, 338, 279 और 184 के तहत केस दर्ज किया है.
ज्ञात करवादे  कि, इन दिनों श्री लंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के चलते अजिंक्य रहाणे अपने परिवार से दूर हैं और ऐसे में यह घटना उनको झकझोरने वाली है.

श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम एकदिवसीय मैच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.