0

कविता – मुझे कागज़ की अब तक नाव तैराना नहीं आता

Share

तुम्हारे सामने मुझको भी शरमाना नहीं आता
के जैसे सामने सूरज के परवाना नही आता

ये नकली फूल हैं इनको भी मुरझाना नही आता
के चौराहे के बुत को जैसे मुस्काना नही आता

हिजाबो हुस्न की अब आप क्यों तौहीन करते हो
किसी को सादगी में यूँ गज़ब ढाना नहीं आता

फकीरों की जमातों में मैं शामिल हो गया हूँ पर
मुझे वोटों की खातिर हाथ फैलाना नहीं आता

हकीकत की जमीनो में ही मैं चलने का आदी हूँ
मुझे कागज़ की अब तक नाव तैराना नहीं आता

“ख़ान”अशफाक़ ख़ान