0

पतंजलि प्रोडक्ट्स को अब ऑनलाइन बेचनी की तैयारी

Share

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद अब ऑनलाइन मार्केट में एंट्री करने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार FMCG मार्केट में तहलका मचाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि आयुर्वेद जल्द ही ई कामर्स कंपनियों के साथ मिलकर मार्केट में जोर आजमाइश की तैयारी में है। ।कहा जा रहा है कि पतंजलि ने इसके लिए ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां से संपर्क किया है।बाबा रामदेव के प्रवक्ता तिजारावाला ने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
तिजारावाला ने लिखा, ‘पतंजलि के उत्पादों की ऑनलाइन शॉपिंग का नया चैप्टर जल्दी ही शुरू होगा। कई ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर इनकी उपलब्धता होगी।’ इससे पहले 26 दिसंबर को पतंजलि आयुर्वेद की ओर से ऐलान किया गया था कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुकाबले के लिए उसकी निगाह डायपर सैनिटरी नैपकिन्स के मार्केट पर है।
तिजारावाला ने बताया कि , ‘पतंजलि आयुर्वेद ने अब ऑनलाइन मार्केट में एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ जल्दी ही हम अग्रीमेंट का ऐलान करेंगे।’ ये पहला मौका होगा जब बाबा रामदेव की कंपनी ऑनलाइन बाजार में कदम रखने जा रही है।
देश की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में शुमार की जाने वाली पतंजलि ने फोर्ब्स मैगजीन की 2017 की सालाना लिस्ट में 19वां स्थान हासिल किया था। इससे पहले कंपनी 45वें स्थान पर रही थी। गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद के दंतकांति मंजन, घी और शैम्पू जैसे प्रॉडक्ट्स खासे लोकप्रिय हुए हैं और इनके चलते अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी अपनी रणनीति में फेरबदल के लिए मजबूर होना पड़ा है।