0

म.प्र. सरकार के इस फ़ैसले से महंगा होगा पेट्रोल-डीज़ल

Share

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होती वृद्धि से  परेशान लोगों पर शिवराज सरकार एक और टैक्स थोपने की तैयारी कर चुकी है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर सैस लिया लगेगा। इससे सरकार को हर साल 200 करोड़ रुपए की आमदनी होगी।
बता दें कि मोदी सरकार के टैक्स और मप्र का वैट टैक्स लगाने के बाद पेट्रोल पर शिवराज सरकार 4 रुपए प्रतिलीटर अतिरिक्त टैक्स पहले से ही वसूल रही है। इस टैक्स के खिलाफ कई बार आवाज उठाई गई लेकिन सरकार ने इसे वापस नहीं लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की गई।बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मोटर स्पीड अध्यादेश 2018 के तहत डीजल पर 50-50 पैसे सेस लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेस से जमा पैसे का उपयोग सड़कों पर इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा सरकार ने स्कूल उन्नयन के तहत 1736 स्कूलों में नए बिजली कनेक्शन देने और नए फर्नीचर पर 100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी। कैबिनेट ने विश्व कप की उपविजेता महिला क्रिकेट टीम को भी 50 लाख रुपए देने का फैसला किया।