0

एमपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं और 12वीं के नतीजे

Share

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र माशिमं) की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट सोमवार सुबह 11.15 बजे सीएम शिवराज सिंह ने घोषित कर दिया.10वीं में 11 लाख 352 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें 66.54 बच्चों ने सफलता हासिल की है. वहीं, हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 7.69 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 68.07 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं.वहीं, हायर सेकेंडरी में छात्र 64 फीसदी और छात्राएं 69 फीसदी सफल हुई हैं. इस तरह से छात्राओं ने 12वीं बोर्ड में एक बार फिर से बाजी मारी है.
10वीं में अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया. विदिशा की अनामिका साध ने 99 फीसदी अंक हासिल किए. वहीं, शाजापुर के हर्षवर्धन परमार ने भी इतने ही फीसदी अंक हासिल किए हैं. 12वीं बोर्ड में प्रदेश में शिवानी पवार ने टॉप किया. छिंदवाड़ा की शिवानी ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कला संकाय से टॉप किया है.वहीं विज्ञान-गणित में शिवपुरी के ललित पंचोली 98.4 फीसदी हासिल किए.वाणिज्य में कुमारी आयुषी गेंबुला, 95.7 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है. कृषि में संतोष रावत ने 95 फीसदी के साथ टॉप किया है. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट www.mpbse.nic.in,www.mpresults.nic.in,https://mpbse.mponline.gov.in,www.examreasult.net/mp,www.indiaresults.com,www.examresults.net,http://school.gradeup.co
पर देखे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि यह लगातार दूसरा साल है, जबकि दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन आ रहा है. 2016 तक 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग अलग घोषित किए जाते थे.यानी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जाने की परंपरा 2017 से शुरू हुई.प्रदेश के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री आज भोपाल में सम्मानित करेंगे.