0

दो महीने में तीसरी बार बढ़ी रसोई गैस LPG की कीमत, कैरोसिन में 25 पैसे की वृद्धि

Share

नई दिल्ली – सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम आज दो रुपये बढ़ा दिया गया. जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में यह तीसरी वृद्धि हैं. वहीं विमान ईंधन एटीएफ कीमतों में 3.8 प्रतिशत कमी की गई है. 16 अगस्त को एलपीजी का दाम 1.93 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया था. इससे पहले एक जुलाई में इसकी कीमतों में 1.98 रपये की वृद्धि की गई थी. सरकार ने हाल में डीजल की तरह एलपीजी व मिट्टी के तेल पर सब्सिडी में कमी लाने का फैसला किया है. पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने नवंबर, 2014 को डीजल कीमतों को नियमनमुक्त किया था. एलपीजी कीमतों में हर महीने करीब दो रुपये वृद्धि का मकसद भी सब्सिडी को कम करना है.
केरोसिन के मामले में सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को इसकी कीमतों में हर महीने 25 पैसे लीटर की वृद्धि करने की अनुमति दी है. यह वृद्धि दस महीने तक की जानी है. केरोसिन कीमतों में आज तीसरी वृद्धि की गई