0

इंडियन एक्सप्रेस ने जारी की देश के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट

Share
Avatar

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने शुक्रवार को देश के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की ये लिस्ट जारी की.इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली 20वें नंबर पर हैं,उनके अलावा मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी 66वें और नेशनल बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद का नाम 91वें नंबर पर है.भारतीय खेल की दुनिया के तीन शख्स ही इसमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह दूसरे नंबर पर रखा गया है.चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं इसके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी टॉप 10 में शामिल है.
जैसा नाम वैसा काम विराट कोहली इन दिनों जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना कर ही लौटते है,अपने छोटे से करियर में अब तक वो 56 इंटरनेशल शतक लगा चुके हैं. इतनी तेजी से क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं कि इसका असर उनके प्रभाव पर भी पड़ा है.29 वर्षीय कोहली पिछले साल जहां इस सूची में 32वें नंबर थे,वहीं इस साल वह 20वें नंबर हैं.

टॉप 10

1. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)

2. अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष)

3. दीपक मिश्रा (भारत के मुख्य न्यायाधीश)

4. मोहन भागवत (आरएसएस के प्रमुख)

5. सोनिया गांधी (यूपीए की चेयरपर्सन)

6. ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री)

7. राजनाथ सिंह (केंद्रीय गृहमंत्री)

8. अरूण जेटली (केंद्रीय वित्तमंत्री)

9. योगी आदित्यनाथ (उप्र के मुख्यमंत्री)

10. मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख)