0

हार्दिक पटेल का EVM पर सवाल

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियो के भावी विधायकों का भविष्य EVM मशीन में बंद हो गया है. और EVM बंद हैं कमरों में. इसे में अब आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं  EVM पर. ये आरोप लगाये हैं. पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके ये आरोप लगाये और एक ट्वीट में लिखा कि, हम EVM मशीन का उपयोग क्यों करते हैं !! ताकि मत गणना जल्दी हो जाए लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बावजूद थी ५/७ दिन तक क्यों EVM हमें बंद कमरे में रखने पड़ते हैं. इस से अच्छा है की बेलेट पेपर से मतदान कीजिए इसमें भी EVM जितना ही समय लगता हैं. हिमाचल प्रदेश का EVM एक महीने तक पड़ा रहा.


हार्दिक पटेल दुसरे ट्वीट में लिखा कि, EVM में गरबडी यह सवाल पर हँसी नहीं लेकिन हमें स्वतंत्र लोकतांत्रिक हिंदुस्तान में इस मुद्दे पर मंथन करना ज़रूरी हैं. जनता वोट देने के बाद भी चिंता करती है की क्या मेरा वोट सही रहेगा !!! यह सभी के लिए सोचने की बात हैं.


हार्दिक पटेल ने एग्जिट पोल पर भी चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि, एग्ज़िट पॉल में भाजपा जीत रही हैं।फिर भी कार्यकर्ता और नेता ख़ुश क्यों नहीं हैं????


गुजरात में विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के वोटिंग समाप्त होने के बाद अब गणना की बरी है और गणना होगी 18 दिसम्बर को.