0

कहीं ईवीएम ख़राब, तो कहीं ब्लूटूथ से कनेक्टिविटी का दावा

Share

गुजरात में लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण समाप्त हो गया. गुजरात विधानसभा  चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुवा. इस बीच कई पोलिंग बूथ पर इवीएम के खराब और  ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट करने की शिकायत भी आयी है. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग की टीम जांच के लिए भी गई है. पहली बार ईवीएम के साथ वोट वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीपैट) का उपयोग किया गया है. पहले चरण के मतदान के लिए कुल  24,689 बूथ बनाए गए.

वोट डालने के बाद चेतेश्वर पुजारा


पोरबंदर में कांग्रेस के अर्जुन मोढ़वाडिया ने ईवीएम को ब्लूटूथ व वाईफाई से कनेक्ट करने का दावा किया है. और उन्होंने आरोप लगाया कि, ईवीएम से सुरक्षित मतदान कराने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम को ब्लूटूथ व वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है. जो एक गंभीर घटना है. इससे फर्जी मतदान हो सकते है. मोढवाड़िया ने कहा ईवीएम के वाइफाई से कनेक्ट होने का उनके पास स्क्रीन शॉट भी है. आयोग ने इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं.

ईवीएम की खराबी के बाद जांच करते अधिकारी


भावनगर कलेक्टर हर्षद पटेल ने कहा है कि कुछ मशीनों में दिक्कत थी जिन्हें बदल दिया गया है. मतदान शांतिपूर्वक रहा है.
पहले चरण के मतदान में भाजपा ने सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, ऑल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी ने 48 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के 30, शिवसेना के 25 और आम आदमी पार्टी के 21 उम्मीदवार पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.