0

गुजरात में शुरू हुई "मशरूम पे चर्चा"

Share

गुजरात विधान सभा चुनाव अब अंतिम चरण में है कांग्रेस के नीच वाला बवाल अभी पूरी तरह थमा ही नही था, अब कांग्रेस के नये नवेले नेता अल्पेश ठाकुर ने पीएम पर नस्लीय टिप्पणी करदी और कह दिया कि, पहले नरेंद्र मोदी मेरी तरह काले थे, लेकिन बाद में उन्होंने करोड़ों के विदेश मशरुम खाए और गोरे हो गए. अल्पेश का ये बयान कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए अल्‍पेश ठाकोर ने कहा कि पीएम मोदी का रंग सांवला था, लेकिन वे आयातित मशरूम खाकर ‘गोरे’ हो गए हैं, जिसका एक पीस 80,000 रुपये का आता है. ठाकोर ने कहा कि मोदी हर दिन इस मशरूम का 5 पीस खाते हैं और वह जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे, तब से इस मशरूम को खा रहे हैं. इस प्रकार ठाकोर के मुताबिक पीएम मोदी सिर्फ इस मशरूम को खाने के लिए हर महीने 1.2 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.
ठाकोर के इस बयान के बाद ट्विटर पर न सिर्फ मीम वार शुरू हो गया, बल्कि ‘इम्‍पोर्टेड मशरूम’ शब्‍द ट्रेंड करने लगा. यूजर्स तमाम नेताओं और सेलेब्रिटी के मशरूम खाने के पहले और मशरूम खाने के बाद की फोटो शेयर करने लगे.