0

गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी ने कहा, हिंदू विरोधी थी इसलिए मारना पड़ा

Share

बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में पिछले साल गिरफ़्तार केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कथित तौर पर दिए अपने बयान में एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता को कारतूस देने की बात स्वीकार की है.
नवीन कुमार ने अपने बयान में कहा है कि इस दक्षिणपंथी कार्यकर्ता ने उसे बताया था कि कारतूस का इस्तेमाल हिंदू विरोधी गौरी लंकेश की हत्या के लिए होना था.
ज्ञात होकि पिछले वर्ष पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में हत्या कर दी गई थी. गौरी लंकेश धार्मिक कुरीतियों और कट्टरपंथ के विरुद्ध लगातार कार्य कर रही थीं. वो एक पत्रिका का संचालन भी करती थीं.
नवीन कुमार कथित तौर पर आर्म्स डीलर है और उसने माना है कि तर्कशास्त्री प्रोफ़ेसर केएस भगवान की हत्या करने की योजना थी. नवीन कुमार का 12 पेज का क़बूलनामा इस मामले में दाख़िल चार्जशीट का हिस्सा भी है. गौरी लंकेश की हत्या उनके घर के बाहर ही गोली मारकर कर दी गई थी.