0

यूएई में भी यूपीए पर निशाना और जीएसटी व नोटबंदी का बखान

Share

द्विपक्षीय दौरे  पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुबई के ओपेरा हाउस में जबरदस्त स्वागत हुआ. ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जहां अपनी सरकार के आर्थिक नीतिगत फैसलों को सही बताया. साथ ही विदेशी जमीन से विपक्ष और पूर्व की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया.

भाषण की प्रमुख बाते:

  • भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है. हमारा नाता सिर्फ कारोबारी का ही नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का भी रहा है.
  • दशकों के बाद भारत का खाड़ी देशों के साथ गहरा और व्यापक नाता बना है. यहां के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि यहां के आदर्शों का भी ध्यान रखा जाए.
  • खाड़ी देशों की विकास यात्रा में 30 लाख से ज्यादा भारतीय भी शामिल हैं
  • पिछले चार साल में देश का आत्मविश्वास बढ़ा है.निराशा, आशंका और दुविधा  के दौरे से भी गुजरे, अब भारत विकास की नई ऊचाइंयों को छू रहा है.
  • पहले निराशा के दिन भी हमने देखे हैं, आज विश्वास है कि होगा तो अभी होगा.
  • दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है
  • हमारा नाता सिर्फ कारोबार का नहीं, सहयोग का भी है
  • दुबई में बसता है लघु भारत
  • नोटबंदी को गरीब ने सही कदम माना है, हालांकि दो सालों से कुछ लोगों की नींद उड़ी हुई है
  • 60 साल से अटका हुआ GST पास हुआ
  • 2014 में ईज ऑफ डुइंग बिजनस में हम 142वें नंबर पर थे। इस सूची में पीछे से ढूंढने पर हमारा नाम आसानी से मिल जाता था, लेकिन इतने कम समय में हम 42 अंक आगे जाकर 100वें नंबर पर पहुंच गए हैं, हम यहां भी नहीं रुकेंगे, हमें अभी और आगे जाना है, इसके लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे.
  • मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यहां और भारत में रहने वाले लोगों के सपनों को हम मिलकर पूरा करेंगे
  • अबू धाबी में सेतु के रूप में मंदिर का निर्माण हो रहा है, यह मानव साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है. अबू धाबी का यह मंदिर बेहद भव्य होगा. इसके लिए मैं यूएइ के क्राउन प्रिंस का दिल से आभार व्यक्त करता हूं